Tuesday, April 8, 2025

Top 5 This Week

spot_img

दो नकलची पकड़े गए

गाजीपुर। पीजी कालेज में तीन मार्च से शुरू हुई बीएससी एवं एमएससी कृषि विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं चार अप्रैल को सकुशल सम्पन्न हो गई हैं। परीक्षा के दौरान दो नकलची पकड़े गए। कृषि विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं दो पाली में सुबह दस बजे से दोपहर एक बजे तक और शाम दो बजे से पांच बजे तक संचालित की गईं। प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ) राघवेन्द्र कुमार पाण्डेय के अनुसार, परीक्षा केंद्र पर कड़ी निगरानी रखी गई और किसी भी अनुचित गतिविधि को रोकने के लिए विशेष टीमें तैनात थीं। परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था भी की गई थी। प्रोफेसर पाण्डेय ने कहा कि अब मूल्यांकन प्रक्रिया शुरू होगी। इस परीक्षा में बीएससी प्रथम सेमेस्टर में 164 पंजीकृत, तीसरे सेमेस्टर में कुल 113 परीक्षार्थी पंजीकृत रहे। वहीं पांचवें सेमेस्टर में कुल 116 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। एमएससी उद्यान विभाग एवं अनुवांशिकी प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा भी इसी बीच सम्पन्न हुई। परीक्षा के अंतिम दिन पांचवे सेमेस्टर के 116 पंजीकृत सभी परीक्षार्थी उपस्थित थे।

Popular Articles