Saturday, April 12, 2025

Top 5 This Week

spot_img

ट्रेलर के धक्के से स्कूटी सवार छात्र की मौत

रेवतीपुर गाजीपुर। थाना के यादव बस्ती के पास टीबी रोड पर शुक्रवार को तेज रफ्तार ट्रेलर ने परीक्षा देने जा रहे स्कूटी सवार युवक को रौंद दिया। इस घटना में छात्र उपेंद्र यादव (20) की मौके पर ही मौत हो गई,जबकि उसका चचेरा भाई गोलू यादव (19) गंम्भीर रूप से घायल हो गया। इस घटना से गुस्साएं ग्रामीणों ने हाइवे जाम कर दिया। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी। जानकारी के अनुसार रेवतीपुर यादव बस्ती निवासी मन्नू यादव का पुत्र उपेन्द्र यादव बीए का छात्र था। वह स्कूटी से अपने चचेरे भाई गोलू यादव के साथ घर से परीक्षा देने के लिए निकला। इसी दौरान हाइवे पर गाजीपुर की तरफ से तेज गति से ट्रेलर आ रहा था। चालक की लापरवाही से ट्रेलर अनियंत्रित हो गया और सड़क किनारे खड़ा ट्रैक्टर में टक्कर मारते हुए स्कूटी सवार को रौदते निकल गया।

जिसमें स्कूटी सवार उपेंद्र यादव की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। जबकि गोलू गंभीर रुप से घायल हो गया। इस घटना के बाद चालक ट्रेलर छोड़कर फरार हो गया। हादसे के बाद वहां लोगों की भीड़ लग गयी। गुस्साएं ग्रामीणों ने हाइवे पर शव रखकर जाम कर दिया। इस घटना की जानकारी होते ही परिवार में कोहराम मच गया। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही एसडीएम सेवराई लोकेश कुमार ,सीओ रामकृष्ण तिवारी, तहसीलदार सुनील कुमार, नायब तहसीलदार रामेश्वर,पंकज,भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय घटनास्थल पर पहुंच गये। अधिकारियों के काफी मान मनौव्वल और कार्रवाई के आश्वासन के बाद ग्रामीण शांत हुए।

पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। इस मामले में परिजनों ने ट्रेलर चालकके खिलाफ तहरीर दिया है। पुलिस ट्रेलर को कब्जे में लेकर थाने ले आयी।पुलिस ट्रेलर चालक की तलाश कर रही है। पिता मन्नू यादव ने बताया कि उपेन्द्र यादव उनका एकलौता पुत्र था। उन्होने बताया कि वह बीए का छात्र था,जो एनसीसी में भी दाखिला लिया था।बताया कि वह काफी होनहार था। एसडीएम लोकेश कुमार ने बताया कि चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर लिया है।

Popular Articles