Wednesday, April 16, 2025

Top 5 This Week

spot_img

भवानी नंदन यति ने किया भूमि पूजन

सादात (गाजीपुर)। सिद्धपीठ हथियाराम मठ के महामंडलेश्वर भवानी नन्दन यति महाराज चैत्र पूर्णिमा पर शनिवार को राधा कृष्ण मंदिर (ठाकुरद्वारा) सादात पहुंचे। यहां उन्होंने करीब सवा दो करोड़ की लागत से बनने वाले दो बड़े हॉल और अन्य कार्यों के लिए भूमि पूजन किया। ठाकुरद्वारा मंदिर के संरक्षक के तौर पर उन्होंने मंदिर की भूमि पर अवैध रूप से कब्जा जमाए लोगों से स्वतःअपना अतिक्रमण हटा लेने को कहा, अन्यथा प्रशासन के सहयोग से कब्जा हटवाये जाने की चेतावनी दिया। उन्होने कहा कि यह मंदिर नगरवासियों का ही है, अतएव इसके विकास और सुंदरीकरण के कार्य में सहयोग दें। उल्लेखनीय है कि शासन द्वारा मंदिर प्रांगण में हॉल और अन्य निर्माण कार्यों के लिए करीब सवा दो करोड़ की राशि दी गई है। कार्यदायी संस्था सीएनडीएस जल निगम कार्य को करा रहे ओम कंस्ट्रक्शन कंपनी वाराणसी के ठेकेदार राकेश सिंह ने बताया कि 134 फुट लंबा और 30 फुट चौड़ाई वाले एक स्लैब और एक टीन शेड वाला बड़ा हॉल का निर्माण कार्य कराया जाएगा। यह काम 12 माह में पूरा करने का लक्ष्य है।

Popular Articles