Tuesday, April 22, 2025

Top 5 This Week

spot_img

थाईलैंड से पदक जीतकर लौटी शिखा का स्वागत

दिलदारनगर (गाजीपुर) । थाईलैंड में आयोजित अंतरराष्ट्रीय किक बॉक्सिंग टूर्नामेंट में आलमगंज निवासी शिखा यादव ने रजत पदक जीतकर जिले का मान बढ़ाया है।मंगलवार को वाराणसी से जनशताब्दी एक्सप्रेस से स्थानीय स्टेशन पर पहुंची शिखा का स्वजन सहित क्षेत्र के लोगों ने माला पहनाकर भव्य स्वागत किया। शिखा शायर माता मंदिर पहुंच पूजन की।शिखा जनपद की पहली महिला खिलाड़ी हैं। जिसने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यह उपलब्धि हासिल की है।  रेलवे स्टेशन से परिजन सहित खेल प्रेमियों ने शिखा को गाड़ी से स्टेशन रोड,वायरलेश मोड़ होते हुए फूली चट्टी व आलमगंज गांव पहुंचकर गाजा बाजा के साथ भ्रमण कराया। शिखा 2016 से फुल्ली के कृष्णा फाइट क्लब में प्रशिक्षण ले रही हैं।राष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक जीतने के बाद अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है।वर्तमान में शिखा बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से बीए की पढ़ाई के साथ-साथ खेल में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रही हैं। उन्होंने इस सफलता का श्रेय अपने दादा कैप्टन विजय शंकर यादव, शिवधर यादव, श्री कृष्णा यादव, माता-पिता और कोच निजामुद्दीन को दिया है।उत्तर प्रदेश किक बॉक्सिंग एसोसिएशन के महासचिव अरविंद सेरेवालिया ने शिखा की इस उपलब्धि पर बधाई दी है। इस मौके पर रणजीत यादव,रिशु यादव,मिस इंडिया 2024 मधु यादव, रीना यादव,पप्पू यादव,निलेश कुमार, कैप्टन सुब्बा यादव, रामदुलार यादव,आकाश यादव,काशीनाथ आदि लोग रहे।

Popular Articles