
गाजीपुर। जिले में पुरस्कार घोषित अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए 15 दिन विशेष अभियान उच्चाधिकारियों के निर्देश के पर चलाया जा रहा है। प्रत्येक पुरस्कार घोषित अपराधी की गिरफ्तारी के लिए एक-एक विशेष टीम का गठन किया गया है। पुरस्कार घोषित अपराधियों की जन्म कुंडली भी बनाई जा रही है। जिसमें उनके सहयोगियों व शरणदाताओं के विरुद्ध भी कार्रवाई की जायेगी। इस अभियान में स्वाट/सर्विलांस के भी योग्य कर्मियों को भी लगाया गया है। सभी पुरस्कार घोषित अपराधियों के विरुद्ध लोगों का सहयोग सूचना देने के लिए अपेक्षित है। सूचना देने वालों का नाम अतिगोपनीय रखा जायेगा। पुरस्कार घोषित अपराधियों का नाम पता व पुरस्कार राशि। सोनू मुसहर पुत्र मुखराम सा० मनिया थाना गहमर 25 हजार रुपये,आफ्सा अंसारी पत्नी मरहूम मुख्तार अंसारी युसुफपुर थाना मुहम्मदाबाद 50 हजार रुपये, बबलू पटवा पुत्र रामदरश पटवा निवासी कोट किला कोहना थाना कोतवाली 25हजार रुपये, छोटे लाल पुत्र स्व० घूरा राम चाड़ीपुर थाना करण्डा 25,000 रुपये,विभाष पाण्डेय उर्फ रिकू पाण्डेय उर्फ संजय पाण्डेय पुत्र रामयश पाण्डेय सा० दुबैथा थाना रामपुर मांझा 25 हजार रुपये, विरेन्द्र दूबे उर्फ भुट्टन पुत्र स्व० शिवप्रसाद दूबे सा०अलीपुर बनगावां थाना नन्दगंज 25,000 रुपये,.अंकित राय उर्फ प्रदीप पुत्र किशुनदेव राय सा० इमलिया थाना नन्दगंज 50,000 रुपये,विशाल पासी पुत्र लालचंद पासी सा०सिहोरी थाना नन्दगंज 25,000 रुपये, बिट्टू किन्नर पत्नी किशन उर्फ राहुल चौहान सा० रामपुर बन्तरा थाना नन्दगंज हाल पता-सुसुण्डी थाना नोनहरा 25,000 रुपये,गोपाल पुत्र राज मुन्ना सा० सिहोरी थाना नन्दगंज 25,000 रुपये,अंकुर यादव पुत्र उमाशंकर यादव नसरतपुर थाना बिरनो 25,000 रुपये,विनोद यादव पुत्र नन्दलाल यादव निवासी मुसापुर जुलाबगंज गेदावड़ी थाना कोड़ा जनपद कटिहार, बिहार 25,000 रुपये,रामचन्द्र कुमार पुत्र बिहारी बिन्द सा० मिश्रपुर थाना दुर्गावती भभुआ कैमूर बिहार 25,000 रुपये,प्रहलाद गोंड पुत्र सुरेन्द्र गोंड निवासी डहरा कला थाना सैदपुर 50,000 रुपये,करमेश गोंड पुत्र सुरेन्द्र गोंड निवासी डहरा कला थाना सैदपुर 50,000 रुपये,अशोक यादव उर्फ छोटू पुत्र लालधर यादव सा० त्योखर थाना सिधारी आजमगढ़ 25,000 रुपये,शहाबुद्दीन उर्फ शब्बू पुत्र मु०हमीद सरदासपुर थाना रसड़ा बलिय 25,000 रुपये, मु०इरमान उर्फ विक्की पुत्र मु० मुन्ना सरदासपुर थाना रसड़ा बलिया 25,000 रुपये तथा शहजाद खान पुत्र मु० इसरायल सरदासपुर थाना रसड़ा बलिया 25,000 रुपये, मु०सद्दाम उर्फ विशाल पुत्र मु०वहीद सरदासपुर थाना रसड़ा बलिया 25,000 रुपये,गौस मोइनुद्दीन अंसारी पुत्र खलील अंसारी निवासी यूसुफपुर थाना मुहम्मदाबाद हालपता 207 ग्रैण्डर अपार्टमेन्ट-6 डालीबाग थाना हजरतगंज लखनऊ 25,000 रुपये, राजा कुमार राय पुत्र भुनेश्वर राय सा० बिन्दगाँवा थाना डोरीगंज जिला सारण बिहार 25,000 रुपये,नेऊर उर्फ गुड्डु बनवासी पुत्र स्व० गुंगा बनवासी निवासी बाराचवर थाना करीमुद्दीनपुर 25,000 रुपये,लखीन्दर पुत्र बोतल भैदपुर पाण्डेय मोड़ थाना जमानियां 25,000 रुपये,पप्पू पुत्र नखडू सा० बउरी कठवा मोड़ थाना नोनहरा 25,000 रुपये,छोटू गौड़ पुत्र सम्पत गौड़ पिपरीडीह थाना सरायलखन्सी मऊ 25,000 रुपये, अशोक कुमार पुत्र इन्द्रीश नट तेघरा चौरस्ता थाना बिहिया भोजपुर बिहार 25,000 रुपये,शम्मी उर्फ गाँधी उर्फ सोनू पुत्र मो० अकरम सा० मंसूर गली फुलवारी शरीफ थाना फुलवारी शरीफ पटना बिहार 25,000 रुपये तथा आजाद कुरैशी उर्फ भोलू पुत्र आफताब कुरैशी सा० बारा रकबा थाना गहमर 25,000 रुपये शामिल हैं।
