
गाजीपुर। सनबीम स्कूल महाराजगंज का 11 अप्रैल को 14वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय 2011 में स्थापित हुआ था। तब से शिक्षा और विकास के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। मुख्य अतिथि विद्यालय के चेयरमैन केपी सिंह ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद पर्यावरण सुरक्षा को लेकर विद्यालय में पेन्टिंग प्रतियोगिता हुई। जिसमें कक्षा नर्सरी मे जो बच्चें दाखिला 2011 में लिए वह बच्चें आज 12वीं में पहुंच गये है।

उनके द्वारा इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। केपी सिंह ने कहा कि विद्यालय इन बीते 14 साल में अनेको उपलब्धियां हासिल की तथा शिक्षा के क्षेत्र में ही नही अपितु कौशल विकास के क्षेत्र में भी जिलें में नम्बर वन विद्यालय के रूप में जाना जाता है। चाहे वह जर्मन भाषा हो या हाइब्रिड क्लासेस हो, स्कील डेवलपमेंट के लिए रोबोटिक्स की शिक्षा हो या खेल में टेबल टेनिस, तीरंदाजी, बास्केटबाल, फुटबाल, शतरंज, क्रिकेट, जूडो कराटे, मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण और उसमें प्राप्त उपलब्धि हो इन सभी क्षेत्रों में सनबीम विद्यालय ने अपना परचम लहराया है। समारोह में विद्यालय की वाइस चेयरमैन शोभा सिंह ,निदेशक नवीन सिंह, प्रवीण सिंह , स्मिता सिंह, प्रधानाचार्य अर्चना कुमारी, उप प्रधानाचार्या तहसीन आब्दि, एकेडमिक हेड सरोन जालान तथा समस्त ब्लाक इंचार्ज के साथ-साथ विद्यालय के कर्मचारी उपस्थित रहे।
