Tuesday, April 15, 2025

Top 5 This Week

spot_img

होमियोपैथी दिवस पर पत्रिका उद्भव का विमोचन

गाजीपुर। राजकीय होमियोपैथिक मेडिकल कॉलेज में विश्व होमियोपैथी दिवस का आयोजन किया गया । मुख्य अतिथि डॉ डीपी सिंह थे। कार्यक्रम की शुरुआत महात्मा हैनीमैन एवं मां सरस्वती के प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर की गयी।इस अवसर पर महाविद्यालय की पत्रिका उद्भव 2025 का विमोचन भी किया गया एवं महाविद्यालय के होनहार छात्र एवं छात्राओं को सम्मानित किया गया।महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ राजेंद्र सिंह ने होमियोपैथी में एविडेंस बेस्ड उपचार पर जोर दिया एवं होमियोपैथी में हुए नए नए अनुसंधान पर प्रकाश डाला। डॉ डीपी सिंह ने बताया कि होमियोपैथी कि पथ पर आगे बढ़े आप वो सब प्राप्त कर सकते है जो आप चाहते है, इसका साक्षात उदाहरण हम हैं । महाविद्यालय के प्रोफेसर डॉ सुबोध त्रिपाठी ने महात्मा हैनीमैन के सिखाए रास्ते पर चलने का संकल्प दिलाया. इस मौके पर महाविद्यालय का एनुअल कार्यक्रम में महाविद्यालय के विश्वविद्यालय स्तर पर परीक्षाओं में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त बीएचएमएस के सभी वर्ष के छात्र एवं छात्राओं को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया, विकसित भारत युवा संवाद प्रतियोगिता में प्रदेश स्तर महाविद्यालय का प्रतिनिधित्व करने के लिए द्वितीय वर्ष की छात्रा अवर्तिका श्रीवास्तव एवं विश्वविद्यालय स्तर पर चतुर्थ वर्ष की छात्रा श्रेया सिंह को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। होमियोपैथी दिवस पर महाविद्यालय में पौधरोपण किया गया है। कार्यक्रम में सभी शिक्षक, अस्पताल कार्मिक एवं विद्यार्थियों ने भाग लिया।

Popular Articles