Tuesday, April 22, 2025

Top 5 This Week

spot_img

ओमप्रकाश राय ने रोडवेज बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

गाजीपुर। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के गाजीपुर डिपो में दिनांक 11 अप्रैल को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से लखनऊ जाने वाली बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। गाजीपुर रोडवेज से यह सेवा सुबह छह बजे व सुबह सात बजे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे होते हुए लखनऊ जायेगी। इसके साथ ही वाराणसी प्रयागराज, कानपुर,कन्नौज सेवा भी । ओमप्रकाश राय ने कहा कि आठ साल की सरकार के योजनाओं के बारे में बताया। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष दुर्गेश श्रीवास्तव ने कहा कि जब से योगी आदित्यनाथ प्रदेश की कमान संभालें हैं,तबसे लगातार जनमानस व रोडवेज कर्मियों के मूलभूत सुविधा का ध्यान रखते हुए 41 नई रोडवेज बस गाजीपुर के लिए दिया गया है। जिसके चलते रोडवेज कर्मियों में खुशी व्याप्त है। ओमप्रकाश राय ने  रोडवेज के चालक व परिचालक तथा कर्मियों को गर्मी से बचाव के लिए ओआरएस का पैकेट वितरण किया। कार्यक्रम में सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक बीके पांडेय,अवधेश मिश्रा,संजय राय,सीनियर फोरमैन चंद्रिका यादव,केदार कुशवाहा,मनोज मिश्रा, गीता सिंह,नरेंद्र कुमार सिंह, विनोद यादव,समद,संदीप शर्मा, सिराज खान सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। संचालन रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद के क्षेत्रीय अध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह ने किया।

Popular Articles