Saturday, April 26, 2025

Top 5 This Week

spot_img

पीजी कॉलेज में ऑनलाइन प्रवेश फार्म 16 से

गाजीपुर। पीजी कालेज में स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के सभी विषयों में प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन फार्म 16 अप्रैल से भरे जायेंगे। यह जानकारी देते हुए प्राचार्य प्रोफे० (डॉ०) राघवेन्द्र कुमार पाण्डेय ने बताया कि महाविद्यालय में आगामी सत्र: 2025-26 में प्रवेश लेने के लिए प्रतीक्षारत छात्र- छात्राएं अपना प्रवेश परीक्षा आवेदन फार्म स्नातकोत्तर महाविद्यालय गाजीपुर की वेबसाइट : www.pgcghazipur.ac.in पर लाग इन कर 16 अप्रैल से भर सकेंगे। प्रवेश परीक्षा फार्म भरने के लिए बेवसाइट 16 अप्रैल से 15 जून तक खुली रहेगी। उन्होने बताया कि छात्र-छात्राएं चयनित विषय में प्रवेश लेने के लिए ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा फार्म भरने के उपरांत प्रवेश परीक्षा के लिए परीक्षा शुल्क भी कॉलेज की वेबसाइट के माध्यम से ही आनलाईन जमा करेंगें। इसके बाद प्रवेश फार्म की हार्ड कॉपी कालेज में जमा करने की कोई आवश्यकता नहीं रहेगी। ऑनलाइन प्रवेश फार्म भरने में किसी भी तरह की तकनीकी समस्या हो तो कालेज कार्यालय में आकर या वेबसाइट पर दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। प्रवेश पत्र डाउनलोड, प्रवेश परीक्षा तिथि, प्रवेश परीक्षा परिणाम, काउन्सलिंग आदि की सूचनाऐं आवश्यकतानुसार समय – समय पर महाविद्यालय की वेबसाइट पर प्रकाशित की जायेंगी।

Popular Articles