
रेवतीपुर (गाजीपुर)। पुलिस अधीक्षक डा. ईरज राजा ने शनिवार को रेवतीपुर थाने का वार्षिक मुआयना किया। उन्होंने अपराध समीक्षा के दौरान फरार,वांछित ,इनामी अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाने का निर्देश दिया। उन्होंने निर्देश दिया कि दर्ज मुकदमें की समय से गुणवत्तापूर्ण विवेचना कर न्यायालय में चार्जशीट ससमय दाखिल करने की हिदायत दी ताकि मामलें में आरोपितों के खिलाफ कोर्ट में साक्ष्य के आधार और प्रभावी कर उन्हें उनकी किए की सजाए दिलाई जा सके । निरीक्षण में उन्होंने अभिलेखों को देखा। पुलिस अधीक्षक ने थाना परिसर, थाना कार्यालय, सीसीटीएनएस कार्यालय, भोजनालय, बैरक, मालखाना, हवालात, शौचालय, महिला हेल्प डेस्क, शस्त्र के रखरखाव, अपराध रजिस्टर आदि को चेक किए। उन्होंने थाना समाधान दिवस पर आये फरियादियों के जन समस्याओं,शिकायतों को सुना और उसके त्वरित निस्तारण के लिए निर्देश दिया। पुलिस अधीक्षक ने वाहनों, संदिग्धों की भी चेकिंग का निर्देश दिया। उन्होंने एंटी रोमियों,मिशन शक्ति में लगे पुलिस कर्मियों को अभियान चलाने के सख्त निर्देश दिए।इस अवसर पर एसडीएम लोकेश कुमार, सीओ रामकृष्ण तिवारी, थानाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार पांडेय,तहसीलदार सुनील कुमार सिंह, नायब तहसीलदार रामेश्वर तिवारी आदि मौजूद रहे।
