
गाजीपुर। टीचर्स सेल्फ केयर टीम की ओर से शैक्षिक संगोष्ठी व श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के सेवानिवृत्त शिक्षकों को सम्मानित किया गया। संगोष्ठी के दौरान टीएससीटी के दस दिवंगत शिक्षकों को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। इसके साथ ही दस दिवंगत शिक्षकों के परिवारों को टीएससीटी के माध्यम से 4.5 करोड़ की सहायता पहुंचाई गयी है। देखा जाय तो TSCT द्वारा उत्तर प्रदेश में अब तक 296 दिवंगत परिवारों कुल मिलाकर लगभग एक अरब 20 करोड़ रुपए की धनराशि का सहयोग किया जा चुका है। राज्यसभा सांसद डॉ संगीता बलवंत, विधायक डॉ वीरेंद्र यादव, पूर्व कुलपति प्रोफेसर हरिकेश सिंह सत्यदेव ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के प्रबंध निदेशक प्रोफेसर सानंद सिंह उपस्थित थे । अध्यक्ष विवेकानंद, सह संस्थापक/प्रदेश महामंत्री सुधेश पाण्डेय,सह संस्थापक/प्रदेश प्रबंधक महेन्द्र वर्मा, सह संस्थापक/प्रदेश कोषाध्यक्ष संजीव रजक , समस्त प्रांतीय टीम, प्रांतीय आइटी सेल प्रभारी, विभिन्न जनपदों की जिला व ब्लॉक टीमें, खण्ड शिक्षा अधिकारीगण उपस्थिति रही। जगदीश प्रसाद, अभिषेक गौरव, राधेश्याम सिंह यादव,अखिलेश यादव, दिवाकर सिंह,दिवाकर यादव, दिवाकर सिंह काकन,हरिकेश शर्मा, आनंद कुमार,बंशीधर राय, सुशील राय, अतुल कुमार त्रिपाठी, विपिन शर्मा, आशुतोष श्रीवास्तव, रिम्पू सिंह, अमिता सिंह, अनुराग कुमार ,बेचू यादव ,जितेन्द्र कुमार यादव, अतुल कुमार सिंह, डब्ल्यू कुमार, गौरव, दिलीप कुमार यादव ,त्रिपुरारी यादव ,कमलेश कुमार, दिवाकर कुशवाहा, रामबचन सिंह यादव, अनिल कुमार यादव, ओमप्रकाश गौतम आदि शिक्षक मौजूद रहे।
