Monday, April 28, 2025

Top 5 This Week

spot_img

पिटाई से वृद्व किसान की मौत

सादात (गाजीपुर)। बहरियाबाद थाना क्षेत्र के कंचनपुर गांव निवासी शंकर यादव (65) की शनिवार की दोपहर में लाठी डंडे की पिटाई से घायल की इलाज के लिए वाराणसी ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। इस मामले में पुलिस ने शंकर के पुत्र की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया है।। बताया जाता है कि शंकर यादव शनिवार को घर के पास ही खेत में गेहूं की कटाई कर रहे थे। इसी बीच पट्टीदारी का एक युवक सन्नी भी पहुंच गया। जिससे दोनों में किसी बात पर कहासुनी हो गई। इसके बाद युवक घर पहुंचा और लाठी -डंडे के साथ भाई सौरभ व मां सुनीता के साथ खेत की तरफ चल पड़ा। इसी बीच शंकर यादव घर के और करीब वाले खेत में आकर गेहूं काट रहे थे कि सन्नी और उसके भाई व मां ने शंकर यादव पर लाठी -डंडे से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिये। आनन-फानन में परिजन घायल को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मिर्जापुर ले गये। जहां चिकित्सकों ने उन्हें सैदपुर के लिए रेफर कर दिया। स्थिति गंभीर होने पर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। वाराणसी जाते समय रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। शंकर के चार पुत्र संतोष, सुभाष, संजय व मंजय है। जिनमें दो पुत्र रोजी-रोटी के सिलसिले में बाहर है। पुत्रों का कहना है कि उनके पिता शंकर यादव की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। वह किसी को भी भला बुरा बोल देते थे। थानाध्यक्ष तारावती यादव ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक के पुत्र संजय यादव की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Popular Articles