Monday, April 7, 2025

Top 5 This Week

spot_img

सिंघाडा का आटा एवं साबूदाना के लिये नमूनें

गाजीपुर। सहायक आयुक्त (खाद्य) आरसी पाण्डेय के निर्देशन चैत्र नवरात्र पर्व के अवसर पर मिलावटी खाद्य एवं पेय पदार्थों के विक्रय पर रोकथाम करने के लिए विशेष अभियान चलाकर नौ नमूना लिया गया। जिसमें जंगीपुर के अरशदपुर यादव मोड स्थित प्रदीप कुशवाहा के दुकान मेसर्स-के मार्ट से सिंघाडा का आटा (हरिकेशरी ब्राण्ड) एवं साबूदाना (रॉयल रतन ब्राण्ड) का एक- एक नमूना, कासिमाबाद स्थित बिन्दु के प्रतिष्ठान मेसर्स-देवलांष किराना स्टोर से किसमिस का एक नमूना, बरेसर स्थित सुदेष्वर सिंह के प्रतिष्ठान से सेंधा नमक (ईश्वरी ब्राण्ड) का एक नमूना, अलावलपुर स्थित विनय सिंह यादव के दुकान से सिंघाडा आटा (हरिकेशरी ब्राण्ड) का एक नमूना, रसड़ा रोड कासिमाबाद स्थित सतीश कुमार जायसवाल के दुकान से बर्फी का एक-एक नमूना, हाजीपुर बरेसर, स्थित इब्राहिम के प्रतिष्ठान से किसमिस का एक-एक नमूना एवं ददरीघाट स्थित मेसर्स अलगदीर टेªडर्स से कुट्टू आटा (इन्दु रत्ना ब्राण्ड) एवं साबूदाना (रूची फूड लाईन ब्राण्ड) का एक-एक नमूना लिया गया। सभी नमूने को प्रयोगशाला जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जायेगा। जॉच रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जायेगी। इस कार्रवाई में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुमन कुमार मिश्र एवं वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी गुलाबचन्द गुप्त के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों में डॉ0 तूलिका शर्मा, राजीव कुमार सिंह, विरेन्द्र यादव, पंकज कुमार कन्नौजिया एवं अरविन्द प्रजापति आदि रहे।

Popular Articles