Monday, April 14, 2025

Top 5 This Week

spot_img

बदमाशों ने बाइक सवार युवक को पीट पीटकर मार डाला

सेवराई गाजीपुर।गहमर कोतवाली क्षेत्र के टीबी रोड पर गहमर और बारा के बीच स्तिथ एक होटल के पास रविवार की देर रात बदमाशों ने बाइक से जा रहे एक युवक को लाठी डंडे एवं रॉड से पीट पीट कर निर्मम हत्या कर दिया। मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। जानकारी अनुसार बिहार के चौसा निवासी देव कसेरा (23) अपने दोस्त रोहित मिश्र एवं मोती प्रकाश के साथ माँ कामाख्या धाम में निशा आरती करने गया था। देर रात के आसपास वे वापस घर लौट रहे थे कि गहमर एक होटल के पास पहुचे ही थे कि पीछे से दो बाइक पर छह युवक डंडा और रॉड लेकर आये। बाइक सवार को रोक लिया। इसके बाद युवक मारपीट करने लगे। झगड़ा देख रोहित मिश्रा और मोती प्रकाश वहां से भाग निकले। दोनो साथी इसकी सूचना पुलिस को दी। साथ ही देव कसेरा के घरवालों को दिया। मौके पर पहुची पुलिस ने घायल को सीएचसी भदौरा ले गई जहा चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।  कोतवाल अशेषनाथ सिंह ने बताया कि मृतक के पिता ज्योति प्रकाश के तहरीर पर तीन नामजद और अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Popular Articles