Sunday, April 27, 2025

Top 5 This Week

spot_img

भारतीय समाज के प्रमुख वास्तुकार थे बाबा साहबः सुनील राम

गाज़ीपुर। संविधान निर्माता और समाज सुधारक बाबा साहब भीम राव आंबेडकर की 134 वीं जयंती कांग्रेस पार्टी के जिला कैंप कार्यालय राजदेपुर में उनके चित्र पर माल्यार्पण कर मनाई गई। जिलाध्यक्ष सुनील राम ने कहा कि बाबा साहब का जन्म 14 अप्रैल 1891 को एक गरीब और दलित परिवार में हुआ था और वे अपनी योग्यता के दम पर वे भारतीय संविधान के प्रमुख रचयिता बने और पूरे विश्व में वे संविधान निर्माता के नाम मशहूर हुए, दलित होते हुए अपनी शिक्षा और योग्यता के दम पर समाज के प्रमुख वास्तुकार और सर्व समाज के चिंतक बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर को भारत निर्माण में उनके योगदान और दलित समुदायों के खिलाफ सामाजिक भेदभाव को रोकने हेतु उनके प्रयासों के लिए याद किया जाता है,। शहर अध्यक्ष संदीप विश्वकर्मा ने कहा कि बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर ने एक ऐसे समाज की कल्पना की थी जहाँ हॉशिये पर रहने वाले कमजोर तबके के लोग किसान, मजदूर एवं महिलाओं को समान अधिकार और सम्मान मिले। एआईसीसी रविकांत राय एवं पूर्व अध्यक्ष डॉ मार्कंडेय सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी बाबा साहब के सिद्धांतों का अनुसरण करते हुए निरंतर समाज के अंतिम व्यक्ति को न्याय दिलाने के लिए कृत संकल्पित है, साथ ही वर्तमान भाजपा सरकार के गृह मंत्री अमित शाह ने जो संसद में बाबा साहब अंबेडकर का अपमान किया था वह भारत की जनता कभी भी भूल नहीं सकती।   इस मौके पर पूर्व प्रदेश सचिव डॉ जनक कुशवाहा, बटुक नारायण मिश्र, लाल साहब यादव, अजय कुमार श्रीवास्तव, हामिद अली, मुसाफिर बिन्द, राम नगीना पांडेय, महबूब निशा, सीमा विश्वकर्मा, राशिद भाई, ओमप्रकाश पांडेय, एडवोकेट लाल मोहम्मद, विद्याधर पांडेय, सतीश उपाध्याय, विभूति राम, सीताराम राय, संजय गुप्ता, पारस उपाध्याय, शबीहूल हसन, राजेश उपाध्याय, ओम प्रकाश यादव, कमलेश्वर शर्मा, आलोक यादव, हिमांशु श्रीवास्तव, मनीष राय, सदानंद गुप्ता, रईस अयूब अहमद, राजेश सिन्हा, रवींद्रनाथ चौहान, मंगल यादव, शमशाद आलम, जयप्रकाश पांडेय, देवेंद्र सिंह संख्या उपस्थित रहे।

Popular Articles