Sunday, April 20, 2025

Top 5 This Week

spot_img

सत्ता और समाज में बराबरी के पैरोकार थे अंबेडकर:डा.वीरेन्द्र

गाजीपुर। संविधान निर्माता और भारत रत्न डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती सोमवार को मनिहारी ब्लाक के राधिका देवी इंटर कॉलेज बुजुर्गा में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। मुख्य अतिथि जंगीपुर विधायक डा.वीरेन्द्र यादव ने कहा कि डा. भीमराव अंबेडकर ने समाज को एक सूत्र में पिरोने का काम किया।उन्होंने अपना पूरा जीवन दलित, पिछड़े, और शोषित लोगों के उत्थान में लगा दिया। बाबा साहब भीमराव अंबेडकर सत्ता और समाज में बराबरी के पैरोकार थे। उन्होंने शिक्षा को अत्‍यंत महत्‍व दिया। उनका मानना था कि सामाजिक न्‍याय की बुनियाद शिक्षा ही है और शिक्षा से ही सामाजिक समस्‍याओं का समाधान निकाला जा सकता है‌।विशिष्ट अतिथि डा.एम खालिद ने कहा कि डॉ.भीमराव अम्बेडकर का दृष्टिकोण, उनकी विचारधारा मानववादी रही है। उनका उदेश्य शोषित, पीड़ीत एवं दलित समाज का विकास करना एवं उन्हें उनके मानव अधिकारों से सजग कराना व मानवीय अधिकार दिलाना था। रामजन्म राम ने कहा कि डॉ. अंबेडकर ने देश को एक ऐसा संविधान दिया, जिसने सामाजिक समरसता, न्याय और सम्मान की मजबूत नींव रखी। इस अवसर पर अशोक तिवारी, प्रधानाचार्य कुमकुम,सुमन, पूर्व प्रधान केडी सिंह, मु.मुस्तकीन,गामा राम, संतोष यादव, अर्जुन सिंह, रमेश वनवासी, ओमप्रकाश गौतम, सरिता,कमलेश राजभर,कुसुम,अजीत गौतम,राम अवध राम आदि उपस्थित रहे। अध्यक्षता पूर्व प्रधान रामबृक्ष यादव एवं संचालन श्रीराम यादव ने किया।

Popular Articles