Monday, April 14, 2025

Top 5 This Week

spot_img

नवरात्र में नौ देवियों की पूजा करने से सुख, शांति, समृद्धि प्राप्त होता है: डॉ प्रीति सिंह

गाजीपुर। सत्यदेव इंटरनेशनल स्कूल में नवरात्रि पर नौ देवियों का पूजन अर्चन का कार्यक्रम सीसीए कोऑर्डिनेटर शिवांगी सिंह द्वारा आयोजित किया गया।मुख्य अतिथि सत्यदेव ग्रुप आफ कॉलेजेज की निदेशक डॉ प्रीति सिंह तथा सत्यदेव इंटरनेशनल स्कूल के प्रधानाचार्य चंद्रसेन तिवारी ने मां शैलपुत्री, मां ब्रह्मचारिणी, मां चंद्रघंटा, मां कुष्मांडा, मां स्कंदमाता, मां कात्यायनी, मां कालरात्रि, माँ महागौरी, मां सिद्धिदात्री के रूप में विद्यालय की छात्राएं अंजलि, अंशिका, सोनम, रिद्धिमा, अनुराधा, खुशी, चंदनु, दीक्षा तथा आस्था को चैत्र नवरात्रि के अष्टमी के दिन सभी देवियों का तिलक लगाकर पुष्प वर्षा कर तथा उनको नारियल एवं अन्य श्रृंगार सामग्री प्रदान किये।

डॉ प्रीति सिंह ने सभी देवियों का आशीर्वाद लिया।  प्रधानाचार्य ने कहा कि देवियों की पूजा करने से हमारे जीवन में सरलता, सुगमता, शक्ति, सहचर्यता तथा सदाचरण का विकास होता है। विद्यार्थियों के लिए यह अति आवश्यक है कि उन्हें नित्य देवियों का ध्यान अथवा पूजन अर्चन करना चाहिए जिससे मन मस्तिष्क शुद्ध होता है तथा दिमाग की तीव्रता का विकास होता है। इस कार्यक्रम में अमित रघुवंशी, दिग्विजय उपाध्याय तथा उप प्रधानाचार्य आवेश कुमार, अवनीश राय, भोली त्रिपाठी, अंकिता निषाद समेत शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।

Popular Articles