Monday, April 21, 2025

Top 5 This Week

spot_img

प्रभारी मंत्री ने किया 68 परियोजनाओं का लोकार्पण

गाजीपुर। केंद्र सरकार के दस वर्ष और प्रदेश सरकार के आठ वर्ष पूर्ण होने त्रिदिवसीय जनपदीय विकास महोत्सव का शुभारंभ प्रभारी मंत्री रविंद्र जायसवाल ने किया। यह आयोजन प्रदेश सरकार की ‘‘सेवा, सुरक्षा और सुशासन‘‘ नीति को समर्पित था। जिसका थीम ‘‘उत्तर प्रदेश, देश का ग्रोथ इंजन‘‘ रखा गया। विकास महोत्सव का शुभारंभ आडिटोरियम परिसर में प्रभारी मंत्री ने रोजगार मेला, आरोग्य मेला व विकास प्रदर्शनी का फीता काट कर शुभारम्भ किया ।

आयोजन स्थल पर विभिन्न विभागों की ओर से जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने वाले स्टॉल लगाए गए है। विशेष रूप से सूचना तथा पर्यटन विभाग का स्टॉल लोगों के आकर्षण का केंद्र रहा, जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संदेश एवं ‘‘उत्तर प्रदेश विकास पुस्तिका‘‘ का वितरण किया गया। जिसका प्रभारी मंत्री ने अवलोकन कर जानकारी ली।  उन्होने 28032.20 लाख की लागत की कुल 68 परियोजनाओ का लोकार्पण तथा 26125.78 लाख की लागत की 82 परियोजनाओ का शिलान्याश किया । वहीं फूड स्टॉल पर भी लोगों ने स्वादिष्ट व्यंजनों का स्वाद चखा। इस मौके पर जी आई टी आई के छात्रों को टैबलेट का वितरण किया गया, जिसमें आरती, सोनी चौधरी, शोभा, चंचल कुमार, राज सिंह, सुधीर कुमार बिन्द, विश्वजीत यादव, व मुकेश यादव को टैबलेट प्राप्त हुए। जिला उद्योग केंद्र द्वारा ‘एक जनपद, एक उत्पाद‘ योजना के तहत लाभार्थियों को टूल किट वितरित की गई। बाल विकास विभाग द्वारा नवनियुक्त आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए।

कार्यक्रम में लुर्दस कॉन्वेट की छात्राओ ने  स्वागत गीत प्रस्तुत किया । प्रभारी मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने आठ वर्षों में सुशासन, सुरक्षा और विकास के नए प्रतिमान स्थापित किए हैं। उन्होंने कहा कि कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करने, किसान हित में क्रांतिकारी कदम उठाने और प्रदेश को निवेश के आकर्षण का केंद्र बनाने में सरकार ने ऐतिहासिक उपलब्धियां हासिल की हैं। उन्होने बताया कि वर्ष 2017 से पहले उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था की स्थिति खराब थी। सड़कों में गड्ढे, बिजली संकट, व्यापारी पलायन जैसी समस्याएं आम थीं। सरकार बनने के बाद अपराध पर नियंत्रण, एंटी-रोमियो स्क्वायड, सख्त पुलिसिंग और बेहतर कानून व्यवस्था के चलते उत्तर प्रदेश अब अन्य राज्यों के लिए मॉडल बन चुका है। विधान परिषद सदस्य विशाल सिंह चंचल ने सरकार की 08 वर्षें में कराये गये कार्यो की सराहना की।

जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने कहा कि सेवा, सुरक्षा और सुशासन नीति के आठ वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में शुरू हुए इस त्रिदिवसीय कार्यक्रम का आयोजन 25 से  27 मार्च तक किया जायेगा। आयोजन स्थल पर विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाए गए हैं। यह महोत्सव जनता को सरकारी योजनाओं से जोड़ने और उनके सशक्तिकरण का महत्वपूर्ण मंच प्रदान कर रहा है। 25 मार्च को आडिटोरियम परिसर में आयोजित वृहद रोजगार मेला में तीस कंपनियों जिसमें 5000 अभ्यर्थियो ने प्रतिभाग किया। जिसमें 928 अभ्यर्थियो को अंतिम राउण्ड हेतु चयन किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह, जिलाध्यक्ष भाजपा ओम प्रकाश राय, पूर्व अध्यक्ष भाजपा भानू प्रताप सिंह, पूर्व विधायक शिवपूजन राम, पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा विजेन्द्र राय, कार्यक्रम संयोजक जिला महामंत्री दयाशंकर पाण्डेय, प्रवीण सिंह, पारस नाथ राय, विजय शंकर वर्मा, राम नरेश कुशवाहा, लाल भारद्वाज, संतोष यादव,  पुलिस अधीक्षक डा0 ईरज राजा, मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य, भाजपा के वरिष्ठ नेतागण मौजूद रहे।

Popular Articles