Monday, April 21, 2025

Top 5 This Week

spot_img

ईमानदारी के साथ किया जाने वाला हर कार्य आसानी से पूरा होता हैः बालेश्वर राय

जमानियां (गाजीपुर)। क्षेत्र के ढढनी गांव के एक मैरेज हाल में मंगलवार को बावनो दोनवार भूमिहार ब्राह्मण महासभा के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण के साथ ही होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया।जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि गाजीपुर गौरव से सम्मानित पूर्व आईएएस बालेश्वर राय ने किया।इस दौरान उन्होंने महासभा के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस मौके पर एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाया। पूर्व आईएएस बालेश्वर राय ने कहा कि यह महासभा एक महत्वपूर्ण संस्था है जो हमारे समाज को आगे ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

मुझे पूर्ण विश्वास है कि हमारे नवनिर्वाचित पदाधिकारी समाज के लिए निष्पक्ष रूप से कार्य करते रहेंगे। उन्होने कहा कि ईमानदारी के साथ किया जाने वाला हर कार्य आसानी से पूरा हो जाता है। इसलिए हम सभी को अपने दायित्व का निर्वहन निष्ठा के साथ करना चाहिए। इस मौके पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष जितेंद्र नाथ राय, महामंत्री दयाशंकर राय, उपाध्यक्ष कमलेश कुमार राय के अलावा यमुना राय, केशव प्रसाद राय एवं कमलेश राय उर्फ रिंकू,  संयुक्त मंत्री मुकेश कुमार रायचंद्रहास राय, रामनगीना राय ,मधुसूदन राय ,राजेंद्र राय, शिवजनम राय, शिवकुमार राय, साधु राय अंबुज राय ,राजेश राय, शिवशंकर राय, संजय कुमार राय ,संतोष राय आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता अध्यक्ष जितेंद्र नाथ राय तथा संचालन महामंत्री दयाशंकर राय ने किया।

Popular Articles