Monday, April 21, 2025

Top 5 This Week

spot_img

प्राचार्य ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

गाजीपुर।पीजी कॉलेज की रोवर्स-रेंजर्स टीम प्रयागराज में आयोजित होने वाले प्रदेश स्तरीय रोवर/रेंजर समागम में हिस्सा लेने के लिए रवाना हो गई है। इस टीम को प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. राघवेन्द्र कुमार पाण्डेय ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह समागम दिनांक 26 से 28 मार्च  तक प्रो. राजेन्द्र सिंह (रज्जू भय्या) विश्वविद्यालय, प्रयागराज में आयोजित होगा। प्राचार्य पाण्डेय ने कहा, कि रोवर्स एवं रेन्जर्स के छात्र-छात्राओं के लिए यह बेहद गर्व का क्षण है कि पीजी कॉलेज के छात्र और छात्राएं इस प्रतिष्ठित प्रादेशिक समागम में भाग लेने जा रहे हैं। यह मंच आपकी प्रतिभा, नेतृत्व और समर्पण को प्रदर्शित करने का सुनहरा अवसर है। यह समागम न केवल प्रतियोगिता का अवसर है, बल्कि एकता, अनुशासन और सेवा भावना को मजबूत करने का माध्यम भी है।

Popular Articles