Saturday, March 15, 2025

Top 5 This Week

spot_img

होली मिलन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एक दुसरे को लगाये अबीर गुलाल

गाजीपुर। जिला और शहर कांग्रेस कमेटी ने कांशीराम की जयंती सकलेनाबाद स्थित कैंप कार्यालय मनाई । इस मौके पर कांशीराम की जयंती पर उनको नमन करते हुए उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया। इसके बाद होली मिलन समारोह मनाया गया। निवर्तमान जिलाध्यक्ष सुनील राम ने कहा कि दलित चिंतक और समाजसुधारक के रूप में कांशीराम ने दलितों, पिछड़ों के साथ बहुजन समाज के उत्थान के लिए बहुतेरे कार्य किया है, इसके लिए समाज उन्हें हमेशा याद रखेगा। उन्होंने कहा कि आज कांशीराम के विचारों को आत्मसात कर सर्व समाज के विकास के लिए कार्य करना आवश्यक है। एआईसीसी सदस्य रविकांत राय और निवर्तमान शहर अध्यक्ष संदीप विश्वकर्मा ने कांशीराम की जयंती पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए सभी को होली की शुभकामनाएं देते हुए कांग्रेस की नीतियों पर चलने का आह्वान किया। इस मौके पर पूर्व विधायक अमिताभ अनिल दुबे, पीसीसी सदस्य डॉ मार्कंडेय सिंह, अजय श्रीवास्तव, बटुक नारायण, चंद्रिका सिंह, राजीव सिंह, अरविंद कुमार, मिश्रा राजेश गुप्ता, हामिद अली, महबूब निशा, आशुतोष गुप्ता, राजेश शर्मा, कमलेश्वर शर्मा, विद्याधर पांडेय, रामनगिना पांडेय, सतीश उपाध्याय, देवेंद्र सिंह, नंदलाल स्वामी, शमशाद आलम, रईस अहमद, राशिद भाई, आलोक यादव, दीना यादव, कृष्णा तिवारी, विनोद सिंह, शशि भूषण राय, कैलाश कुशवाहा, दिवाकर सिंह, चंद्रशेखर राव, योगेश कुमार सहित अन्य कई कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Popular Articles