Sunday, March 16, 2025

Top 5 This Week

spot_img

कायस्थ समागम के लिए जनसंर्पक

गाजीपुर। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के जिलाध्यक्ष अरुण कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में सिहोरी,सिरगिथा,सौंरी,मौधियां, पहाड़पुर, सैदपुर, नारायनपुर ककरही,होली पुर,छपरा,दुबैथा, आदि गांवों में कायस्थ बन्धुओं से सम्पर्क कर लंका मैदान में 23 मार्च को होने वाली कायस्थ समागम में बड़ी संख्या में शामिल होने का आह्वान किया। सैदपुर के ब्लाक अध्यक्ष दिनेश श्रीवास्तव के नारायनपुर ककरही स्थित आवास पर बैठक में अरुण कुमार श्रीवास्तव ने कहा यह कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा। उन्होंने बताया कि इसके मुख्य अतिथि पूर्व केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री सुबोधकांत सहाय तथा विशिष्ट अतिथि हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि महाराज ,के पी ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ सुशील श्रीवास्तव, पूर्व प्रमुख सचिव एवं पूर्व जिलाधिकारी आलोक रंजन, गोरखपुर के मेयर मंगलेश प्रसाद आदि उपस्थित रहेंगे।उन्होंने कहा कि   आरक्षण के चलते रोटी और दहेज़ के चलते बेटी‌ खतरे में है। आपसी बिखराव के चलते जमीन और जमीर भी खतरे में है। रोटी,बेटी, जमीन और जमीर ससम्मान सुरक्षित रहें।इसके लिए सतत् संघर्ष करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि राजनीतिक दलों की उपेक्षा से कायस्थ समाज आजिज आ चुका है।  राजनीतिक दलों से उम्मीद छोड़ स्वयं की ताकत पर भरोसा रखें। कायस्थ समाज इस कार्यक्रम के माध्यम से अपनी एकता और ताकत का प्रदर्शन  करेगा। बैठक में जिला उपाध्यक्ष पंकज श्रीवास्तव,भाजपा के एन जी ओ प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष रविंद्र श्रीवास्तव, भाजपा की महिला सभा की पूर्व जिलाध्यक्ष मीरा श्रीवास्तव,‌छपरा गांव के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रवि‌प्रकाश श्रीवास्तव, विपुल सिन्हा,अम्बरीष श्रीवास्तव एडवोकेट, त्रिलोकी श्रीवास्तव, अशोक कुमार श्रीवास्तव, संतोष श्रीवास्तव एडवोकेट,रत्न श्रीवास्तव, गोपाल श्रीवास्तव, मोहित श्रीवास्तव, , मोहनलाल श्रीवास्तव,आदि उपस्थित थे। संचालन जिला महामंत्री अरूण सहाय ने किया।

Popular Articles