
जमानियां (गाजीपुर)।उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के तत्वाधान में जमानियां ब्लॉक में रविवार को सफाई कर्मचारी संघ का चुनाव किया गया। जिसमें 215 मतों में से 198 मतदाताओं ने अपना मतदान किया। इस चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए जितेंद्र कुमार, कृष्ण मुरारी, राम अवतार व कोषाध्यक्ष पद के लिए बृजराज राम व रामानंद राम तथा महामंत्री पद के लिए राजेश कुमार व रीता देवी ने पर्चा दाखिल किया था। मतों की गणना के पश्चात शाम 4 बजे परिणाम की घोषणा की गई। जिसमें अध्यक्ष पद पर जितेंद्र कुमार को 141 मत, कृष्ण मुरारी को 49 व राम अवतार को 4 मत मिला, 4 मत अवैध रहा। महामंत्री पद पर राजेश कुमार को 112 मत व रीता देवी को 79 मत मिला तथा 7 मत अवैध रहा। वहीं कोषाध्यक्ष पद पर बृजराज को 103 मत व रामानंद को 86 मत मिला तथा 9 मत अवैध पाया गया। इस प्रकार अध्यक्ष पद पर जितेंद्र कुमार, महामंत्री पद पर राजेश कुमार व कोषाध्यक्ष पद पर बृजराज निर्वाचित घोषित किए गए। वहीं लेखाकार पद पर अजय कुमार सिंह व संगठन मंत्री पद पर सुभाष यादव निर्विरोध निर्वाचित हुए। इसके बाद चुनाव अधिकारी ने विजेता प्रत्याशियों को जीत का प्रमाण पत्र दिया। परिणाम की घोषणा होते ही मतदाताओं व समर्थकों ने नव निर्वाचित पदाधिकारी को फूल माला पहनकर उनका जोरदार स्वागत किया

।