
रेवतीपुर (गाजीपुर) । पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के एमडी शम्भु कुमार के निर्देश पर सोमवार को विद्युत विभाग की टीम एसडीओ प्रवीन मौर्य के नेतृत्व में नेवर पेड उपभोक्ताओं के खिलाफ सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग अभियान के दौरान टीम ने डेढगावां स्थित बडौदा यूपी बैंक सहित 14 बडे बकाएदारों के कनेक्शन काट दिए,साथ ही टीम ने अवैध विद्युत का उपयोग करते पाए जाने पर पांच के खिलाफ विद्युत चोरी का मुकदमा दर्ज कराया। अभियान के तहत दर्जनों उपभोक्ताओं से करीब 70 हजार बकाया राजस्व की वसूली की गयी। विद्युत टीम ने सुहवल,डेढगावां,पटकनियां,रमवल आदि गाँवों में छापेमारी की। इस दौरान चार नये कनेक्शन देने के साथ ही दो नये मीटर भी लगाए गये। दर्जनों उपभोक्ताओं के विभिन्न समस्याओं का निस्तारण भी किया।एसडीओ प्रवीन मौर्या ने सभी बडे नेवर पेड के बकाएदारों को चेताया कि जितने बकाएदारों का कनेक्शन काटा गया है,अगर भुगतान के बिना कनेक्शन जोड़ने की कोशिश किये तो सम्बन्धित के खिलाफ मुकदमा के साथ ही जुर्माना की भी कार्यवाई की जाएगी । विद्युत विभाग के अधिकारियों के मुताबिक डेढगावां स्थित बडौदा यूपी बैंक पर एक लाख से अधिक का बकाया था,जिसके बाद बैंक को नोटिस देकर उसका कनेक्शन काट दिया गया,ताडीघाट विद्युत सब स्टेशन के तहत सैकड़ों उपभोक्ताओं पर विद्युत का पांच करोड़ से अधिक का बकाया है।इस अवसर पर जेई आशीष कुमार यादव,पवन सिंह, एसएसओ सतेंद्र सिंह,शहजाद,बाबू खान,सद्दाम आदि मौजूद रहे।
