Saturday, March 15, 2025

Top 5 This Week

spot_img

आज न छोड़ेंगे, खेलेंगे हम होली…रंगों से भीगा तन और मन

गाजीपुर। शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में रंगो का पर्व होली उत्साह और उमंग के साथ शुक्रवार को मनाया गया। सुबह से रंगों की बौछार का जो सिलसिला शुरु हुआ, वह दोपहर बाद तक जारी रहा। इस दौरान एक तरफ जहां डीजे पर बज रहे होली गीतों पर आम और खास ने ठुमका लगाया, वहीं हुड़दंग के बीच युवाओं ने एक-दूसरे का कपड़ा फाड़ा। पर्व की खुमारी बच्चों के सर चढ़कर बोली। उनकी पिचकारी की वार से कोई बच नहीं पाया। सुबह आठ बजे से टोली में युवाओं के निकलने का क्रम शुरु हो गया। रंगों से सराबोर समूह में चल रहे युवाओं की जैसे ही अन्य लोगों पर नजर पड़ रही थी, वह उन्हें भी रंगों से सराबोर कर दे रहे थे। जगह-जगह डीजे पर तेज आवाज में बज रहे होली गीतों पर आम और खास ने ठुमका लगाया। इस दौरान अबीर-गुलाल की बौछार भी होती रही। छोटे-बच्चों का उत्साह देखते ही बन रहा था। बच्चे सड़क के किनारे और घरों की छतों पर पिचकारी से लैश होकर खड़े थे। जैसे ही लोग उनका पास पहुंच रहे थे, वह उन पर पिचकारी से वार करना शुरु कर दे रहे हैं।

अनुनय-विनय के बाद भी बच्चों ने किसी को भी बिना भिगोए नहीं छोड़ा। बच्चे एक-दूसरे को रंग लगाने में जुटे रहे। हुड़दंग के बीच युवा एक-दूसरे का कपड़ा फाडऩे में जुटे रहे। इस बीच कपड़ा फाडऩे को लेकर कई बार लोगों के बीच हल्की झड़पर भी हुई। एक तरफ जहां युवा बाहर होली खेलने में व्यक्त थे, वहीं महिलाओ ने घरों के अंदर ही एक-दूसरे पर रंगों की बारिश की। शहर की कोई ऐसी सड़क नहीं बची थी, जो रंगों से सराबोर नहीं थी। दोपहर बाद तक रंग खेलने का सिलसिला जारी रहा। ग्रामीण क्षेत्रो में भी पर्व की धूम रही है। डीजे के साथ युवा नाचते-गाते लोगों के दरवाजे-दरवाजे पहुंचे और जमकर रंग खेला। कई गांव में ग्रामीणों ने झाल-मजिरा के साथ होली का गीत गाकर पर्व की खुशिया मनाई। मुहम्मदाबाद, कासिमाबाद, भांवरकोल, करीमुद्दीनपुर, दुबिहा, नोनहरा, जंगीपुर, बिरनो, दुल्लहपुर, जमानिया, मतसा, गहमर, भदौरा, जखनिया, दिलदारनगर, सैदपुर, खानपुर, औडि़हार, देवकली, नंदगंज, सहेड़ी, बहरियाबाद, शादियाबाद, करंडा, सादात सहित अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में रंगो का पर्व होली परंपरागत तरीके से मनाया गया। सादात ब्लाक के भीमापार में प्राचीन मान्यता के अनुसार अन्य स्थानों से एक दिन बाद अर्थात शनिवार को लोगों ने रंग खेलकर धूमधाम से होली मनाया। सुबह से दोपहर तक जमकर रंग खेला गया फिर नहा-धोकर लोगों ने एक दूसरे को अबीर और गुलाल लगाकर पर्व की बधाई दी। साथ ही एक दूसरे के घर जाकर गुझिया, नमकीन और अन्य लजीज व्यंजन का स्वाद चखा। इस दौरान बाजार के दोनों तरफ पुलिसकर्मियों की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे, ताकि राहगीरों को कोई दिक्कत न हो। युवाओं ने भीमापार में लोकगीत गाने के साथ ही कपड़ा फाड़, कीचड़, इंजन से निकले मोबिल आदि एक दूसरे पर फेंककर होली मनाई।

Popular Articles