Sunday, March 16, 2025

Top 5 This Week

spot_img

आठवीं बार अध्यक्ष बने जेपी यादव

जखनियां (गाजीपुर) । उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के चुनाव में मनिहारी ब्लॉक अध्यक्ष पद के दो प्रत्याशी मैदान में थे । मतगणना के दौरान जयप्रकाश यादव को 187 और रोशन गौतम को 49 मत प्राप्त हुए । जिसमें आठवीं बार ब्लाक अध्यक्ष पद पर जयप्रकाश यादव निर्वाचित हुए, मंत्री जयप्रकाश भारती, कोषाध्यक्ष प्रदीप कुमार,सम्प्रेक्षक नन्दलाल राजभर,संगठन मंत्री जितेंद्र मौर्या आदि चुने गये । राज्य कर्मचारी महासंघ के जिलाध्यक्ष बालेन्द्र कुमार त्रिपाठी ने नव निर्वाचित पदाधिकरीयों को बधाई देते हुए कहा कि मठाधीशो की मठाधीशी इसी तरह से समाप्त हो गई ।

चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी महासंघ के जिलाध्यक्ष राकेश यादव ने सभी कर्मचारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अब लडाई जिला स्तर का बाकी है ।आपलोग जिस प्रकार से इस लड़ाई को लड़े है इसी प्रकार से जिला स्तर की लड़ाई लड़ा जायेगा, जिसमे आप सभी का सहयोग जरुरी है । अधिवेशन में उपेन्द्र कुमार, योगेन्द्र, अशोक कुमार, कमला,जेपी मंत्री, पुष्पा शुक्ला, मु शलीम,मीरा.मरचू भाई, सीता,  गीता,रिता, मराछी, सुमित्रा, महेंद्र विन्द, नन्दलाल राजभर,जितेंद्र सिंह यादव, अरविंद राजभर, राजीव कुमार, संजय यादव, विजय वहादुर  ब्लाक के समस्त कर्मचारी साथीगण उपस्थित रहे ।

Popular Articles