
गाजीपुर। सपा जिला अध्यक्ष गोपाल सिंह यादव की अध्यक्षता में समता भवन पर कांशीराम की जयंती मनाई गई। जयंती के पर आयोजित गोष्ठी में गोपाल यादव ने कहा कि कांशीराम ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर द्वारा संविधान में दिए हुए अधिकारों को जन-जन तक और गांव-गांव तक पहुंचाने का काम किया। पूर्व एमएलसी यश भारती से काशीनाथ यादव ने कहा कि कांशीराम की कथनी करनी में फर्क नहीं था। जिनके पास चलने बोलने की ताकत नहीं थी उन्हें विधानसभा लोकसभा में पहुंचने का काम किया और देश के अंदर बहुत बड़ा सामाजिक परिवर्तन लाने का काम किया। पूर्व विधायक खुर्शीद दामाद जी ने कांशीराम को गरीबों व सामाजिक न्याय का मसीहा बताया। गोष्ठी में विधायक जैकिशन साहू,राजेश कुशवाहा, सुदर्शन यादव, रामधारी यादव, मन्नू सिंह, गुरचरण राम, रविंद्र प्रताप यादव, अशोक बिन्द, मुन्नीलाल राजभर, गुड्डू यादव, उपेंद्र, एडवोकेट सुषमा यादव, गोवर्धन यादव, मारकंडे यादव, तहसील अहमद , खेतान यादव, जय हिंद यादव,डॉक्टर समीर सिंह, बिंदु वाला बिना रीता विश्वकर्मा, अमित ठाकुर, अभिषेक कुशवाहा, राजेश यादव, सदानंद यादव, शिखा सिंह जयराम भारती, रामाशीष, सग्गू, आजाद राय, कमलेश सोनकर, कमलेश यादव, रामबचन यादव, छन्नू जितेंद्र भारती संतोष विंध्याचल धारा यादव, धर्मचंद सदानंद यादव आदि लोग उपस्थित रहे। संचालन महासचिव कन्हैयालाल विश्वकर्मा ने किया।
