Monday, March 17, 2025

Top 5 This Week

spot_img

राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर का शुभारंभ

सादात गाजीपुर। केदार फौजदार महाविद्यालय गुरैनी शादियाबाद में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का सोमवार को प्रबंधक डॉ. सुरेंद्र यादव ने शुभारंभ किया । डॉ. सुरेंद्र यादव ने रासेयो के महत्व और मानव जीवन में इसकी उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए शिविरार्थियों से शिविर में दी जा रही जानकारी को आत्मसात करने की सलाह दिया। उन्होंने कहा कि रासेयो अनुशासन में रहकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने के साथ ही समाज और राष्ट्र सेवा की सीख देता है। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जयराम यादव, उपप्राचार्य धर्मेंद्र राज, कार्यक्रम अधिकारी बाबूलाल यादव, डा. आंचल यादव, शिक्षक डॉ. विजय प्रकाश, अमित यादव, नागेंद्र प्रजापति, जितेंद्र राहुल, दीपमाला विश्वकर्मा, पूनम यादव, विंध्याचल यादव, सुधीर यादव, अरविंद कनौजिया, मनोज राजभर, योगेश यादव, शिवम प्रजापति आदि लोग उपस्थित रहे।

Popular Articles