बोले डीएम, पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान वर्ग विशेष न करें कोई टिप्पणी

 बोले डीएम, पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान वर्ग विशेष न करें कोई टिप्पणी

गाजीपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी एमपी सिंह की अध्यक्षता में नगर के वंशीबाजार स्थित एक पैलेस 01 से 30 नवम्बर तक नियत मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के संबंध में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इसमें विधानसभा सदर, जंगीपुर जखनियां, सैदपुर और जहूराबाद विधानसभा के बीएलओ, पदाभिहीत अधिकारी, सुपरवाइजर, एईआरओ को तीन पालियों में प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश दिया कि प्रत्येक ग्राम पंचायत की बैठक बुलाकर उसमें मतदाता सूची पढ़ी जाय पुनरीक्षण अभियान के अन्तर्गत प्रत्येक ग्राम पंचायत में 18-19 वर्ष के नए मतदाताओं के नाम जोड़े जाने, पूर्व से अंकित प्रविष्टियों में आवश्यक संशोधन, फोटो अथवा फोटो पहचानपत्र की त्रुटियों का निराकरण, 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं का सत्यापन, शिफ्टेड, डुप्लीकेट एवं डेड मतदाताओं के नाम का निरस्तीकरण, दिव्यांगजनों के नाम मतदाता सूची में सम्मिलित किए जाने आदि की कार्यवाही की जाय।

उन्होंने बीएलओ को गरूण एप एवं वोटर हेल्प लाइन डाउनलोड करने का निर्देश दिया। कहा कि पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान कोई भी कार्मिक द्वारा धर्म, जाति, सम्प्रदाय, वर्ग विशेष पर टिप्पणी न करते हुए कार्य करेंगे। इसके अलावा किसी भी राजनैतिक पार्टी के दबाव एवं प्रलोभन में आकर कोई ऐसा कार्य न करें, जिससे चुनाव आयोग द्वारा जारी गाइड लाइन का उल्लंघन न हो। 01 नवम्बर को प्रत्येक ग्राम पंचायत में मतदान के महत्व एवं मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम को सफल बनाए जाने के संबंध में रणनीति पर चर्चा की जाय। डीएम ने कहा कि इस कार्यक्रम के अन्तर्गत अभियान की विशेष तिथियां 07 नवम्बर, 13, 21 और 27 नवम्बर नियत हैं। इन तिथियों पर प्रत्येक बीएलओ एवं अधिकारियों द्वारा पोलिंग स्टेशन पर आवेदन पत्र प्राप्त किए जाएंगे। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का आलेख्य प्रकाशन 01 30 नवम्बर तक दावे और आपत्तियां प्राप्त की जायेगी। 20 दिसम्बर तक दावे और आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा। 05 जनवरी को सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा।

This image has an empty alt attribute; its file name is %E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%9C%E0%A5%8D%E0%A4%9E%E0%A4%BE%E0%A4%AA%E0%A4%A8-%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%A8%E0%A5%8B%E0%A4%A6-%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%AF-%E0%A4%B9%E0%A5%8B%E0%A4%9F%E0%A4%B2-%E0%A4%97%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A5%87%E0%A4%A1-791x1024.jpg

You cannot copy content of this page