
भांवरकोल गाजीपुर। शेरपुर गांव में चल रही स्व. राधिका देवी स्मृति राज्य स्तरीय वालीबाल प़तियोगिता के फाइनल मैच में वीएलडब्लू वाराणसी की टीम ने आजमगढ़ को हराकर प़तियोगिता का खिताब जीता। फाइनल मैच में वीएल डब्ल्यू वाराणसी की टीम ने आजमगढ़ की टीम को 25 – 23, 21- 25 एवं 25 -9 से हराया। मुख्य अतिथि एसडीएम अभिषेक कुमार, विशिष्ट अतिथि डा राहुल राय एवं नरेन्द्र राय ने विजेता एवं उप विजेता टीम के कप्तान को ट्राफी प्रदान किया। प्रतियोगिता का बेस्ट अटैकर का पुरस्कार रजत चौधरी एवं सुधांशु यादव को बेस्ट सेटर का पुरस्कार दिया गया। इस मौके पर एसडीएम अभिषेक कुमार ने कहा कि गा़मीण क्षेत्र में इस तरह के बड़े आयोजन से नवोदित एवं युवा खिलाड़ियों को खेल की बारिकियों को सीखने एवं उसे आत्मसात करने का अवसर प्राप्त होता है। डा. राहुल राय ने कहा कि खेल में अनुशासन बेहद जरूरी है। यदि खिलाड़ी अनुशासन में रहकर मेहनत एवं अपनी खेल छमता का प़दर्शन करें तो उसे सफलता अवश्य मिलेगी।

उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन में आगे जो मुझे निर्देश होगा मैं हमेशा आर्थिक सहयोग करता रहूंगा। इस मौके पर सुनील कुमार तिवारी, डा० राधेश्याम राय, डा० बच्चा राय ,लल्लन राय, अजय राय, जयप्रकाश राय, लक्ष्मण काका, प़दीप सिंह पप्पू, धनंजय राय, इंन्द़ासन राय, अभिषेक राय, नवीन राय, शालिन राय, शशिकांत राय, सुनील राय, शेषनाथ कुशवाहा राय,मनीष राय, नवीन उपाध्याय,पंकज राय, विवेक राय, प़वेश राय, दीपक राय, जयकिशन राय, नवीन यादव आदि लोग मौजूद रहे। रेफरी की भूमिका संजय राय, शेषनाथ कुशवाहा ने निभाई। इस मौके पर आयोजकों की ओर से राष्ट्रीय कोच डा० राधेश्याम राय, शेषनाथ कुशवाहा एवं सुनील राय एवं अन्य अतिथियों को अंगबस्त़म एवं स्मृति चिन्ह भेंट किया। कार्यक्रम के संयोजक अजय राय ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार जताया।