
गाजीपुर।दो मार्च को विद्युत वितरण खंड गाजीपुर नगर के अंतर्गत करीमुद्दीनपुर उपखण्ड के अंतर्गत 33/11 केवी उपकेंद्र करीमुद्दीनपुर के तहत ग्राम-भरौली कला में 63 केवीए ट्रांसफॉर्मर में 1 फेज का जंपर कट जाने के कारण रिपेयरिंग हेतु देवेंद्र राय अकुशल श्रमिक द्वारा जैसे ही पोल पर चढ़े तभी 11 केवी जंपर से टच होने के कारण घातक दुर्घटना घटित हुई और उसकी तत्काल मौके हो गयी। ईश्वर से प्रार्थना है कि उनकी आत्मा को शांति दें और उनके परिजनों को संबल दें। इस घटना को गंभीरता से लेते हुए ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने घटना के कारणों की विस्तृत जाँच के आदेश दिये हैं। इस मामले में एसएसओ अवधेश पाल को बर्खास्त करते हुए उनकी सेवा समाप्त कर दी गई है। अवर अभियंता करीमुद्दीनपुर उपकेंद्र अशोक कुमार को निलंबित कर दिया गया है।जबकि उपखण्ड अधिकारी दिलीप साहू को भी निलंबित कर दिया गया है।इसके अलावा ऊर्जा मंत्री ने विद्युत वितरण खंड नगर के अधिशाषी अभियंता आशीष कुमार को चार्जशीट करते हुए उनके विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है।
