Sunday, March 16, 2025

Top 5 This Week

spot_img

अंश सिंह ने राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित परीक्षा में क्षेत्र का नाम किया रौशन

गाज़ीपुर। कंपोजिट विद्यालय मैनपुर करंडा के आठवीं कक्षा के छात्र अंश सिंह ने अपनी मेहनत और लगन से राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित परीक्षा में सफलता हासिल कर अपने क्षेत्र और विद्यालय का नाम रोशन किया है। अंश सिंह की इस सफलता ने न केवल उनके परिवार को गर्व महसूस कराया। अंश सिंह की सफलता का रास्ता आसान नहीं था। उन्होंने अपनी दिन-प्रतिदिन की पढ़ाई में कठिन परिश्रम और निरंतर समर्पण दिखाया। विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने उन्हें हमेशा मार्गदर्शन और प्रेरणा दी, जिससे वह इस परीक्षा में उत्कृष्ट परिणाम प्राप्त कर सके। अंश ने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार, गुरुजन और अपने मित्रों को दिया। विद्यालय के प्रधानाचार्य बृजेश कुमार यादव ने कहा, “अंश की सफलता हम सब के लिए गर्व की बात है। यह दिखाता है कि यदि विद्यार्थी अपने लक्ष्य के प्रति ईमानदार और समर्पित हों, तो वे किसी भी परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सकते हैं। अंश सिंह के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए विद्यालय परिवार और क्षेत्रवासियों ने शुभकामनाएं दी है।

Popular Articles