
गाजीपुर। सत्यदेव ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेज गाधिपुरम बोरशिया की नई इकाई सत्यदेव इंटरनेशनल स्कूल सागापाली का उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया। शुभारंभ कासिमाबाद एसडीएम संजय यादव तथा कासिमाबाद तहसीलदार जया सिंह ने मां सरस्वती के समक्ष पुष्प अर्पित कर एवं दीप प्रज्वलित कर किया। इसके बाद बच्चों ने रंग बिरंगे और आकर्षक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। सत्यदेव इंटरनेशनल स्कूल सागापाली तथा सत्यदेव ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेस के मुख्य प्रबंध निदेशक प्रोफेसर आनंद सिंह एवं प्रबंध निदेशक प्रोफेसर डा. सानंद सिंह ने सभी अतिथियों को अंग वस्त्रम एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वागत किया। एसडीएम संजय यादव ने कहा की शिक्षा का उद्देश्य यह नहीं की हर कोई डीएम और एसपी ही बने बल्कि पढ़ लिखकर बच्चे डॉक्टर सानंद तथा डॉक्टर आनंद जैसे अपने गांव में विद्यालय भी खोल सकते हैं और अपना गांव का नाम रोशन कर सकते हैं । आज के परिवेश में अपनी भाषा हिंदी और भोजपुरी के साथ-साथ अंग्रेजी को भी जानना बहुत जरूरी है। यह एक वैश्विक भाषा है और इसकी जरूरत कंप्यूटर के क्षेत्र में ,बैंक या किसी भी अच्छे जॉब में होती है । तहसीलदार जया सिंह ने कहा कि शहरी बच्चों की अपेक्षा गांव के बच्चों में ताकत ज्यादा होती है।

थोड़ी कमी वातावरण की होती है जो सानंद सिंह जैसे लोग उस वातावरण को बनाते हैं। जिसका परिणाम स्वरूप स्थानीय प्रतिभाएं गांव से निकलकर विश्व पटल पर अपना जगह बनाती है। मुख्य प्रबंध निदेशक डॉ आनंद सिंह ने कहा कि विद्यालय का शुभारंभ एक अवसर है जो आने वाले समय में एक अनोखा ज्ञान का विकास करेगा । स्कूल ही एक ऐसा चीज है जिसका एक बीज बोकर किसी भी समस्या का हल निकाला जा सकता है। उन्होंने अपने पूज्य पिता कर्मवीर सत्यदेव सिंह द्वारा शिक्षा पर दिए गए विचार को पढ़ते हुए कहा की असली प्रतिभाएं गांव में होती हैं। इन बच्चों को भाषा के साथ-साथ गणित को भी पढ़ाइए। यह ग्रामीण बच्चे शहरी बच्चों को पीछे छोड़ देंगे। इसी विचार को प्रयोगात्मक रूप से धरातल पर लाने के लिए सत्यदेव इंटरनेशनल स्कूल सागापाली का उद्घाटन किया जा रहा है। जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह ने सत्यदेव ग्रुप आफ कॉलेजेज परिवार को धन्यवाद देते हुए उन्होंने हजारों बच्चों के भविष्य को सुधारने एवं ग्रामीण प्रतिभाओं को तरासने के रास्ते में सत्यदेव इंटरनेशनल स्कूल सागापाली को एक अच्छा प्रयास बताया। जिला अध्यक्ष सुनील सिंह ने कहा कि डॉक्टर आनंद सिंह तथा डॉ सानंद सिंह की सराहना करते हुए कहा कि जहां-जहां यह दोनों भाई अपना पैर रखते हैं वह क्षेत्र शिक्षा से परिपूरित हो जाता है। इस मौके पर राज्यसभा सांसद डा. संगीता बलवंत, पूर्व सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त, सत्यदेव ग्रुप आफ कॉलेजेज की संरक्षिका सावित्री सिंह ,डॉ प्रीति सिंह, सुमन सिंह, काउंसलर दिग्विजय उपाध्याय, रेजिडेंट डायरेक्टर अमित रघुवंशी, सत्यदेव इंटरनेशनल स्कूल के प्रधानाचार्य चंद्रसेन तिवारी, डॉ रामचंद्र डूबे ,सत्यदेव डिग्री कॉलेज के प्राचार्य डॉ रोहित सिंह, राजकुमार त्यागी,धर्मेंद्र सिंह, ब्लाक प्रमुख अवधेश राय, डीन शिक्षा संकाय चंद्रशेखर विश्वविद्यालय बलिया प्रोफेसर देवेंद्र सिंह, सुभाष तिवारी तथा समस्त स्थानिय ग्राम वासी उपस्थित थे। संचालन शिवांगी सिंह, आवेश कुमार, कंदर्प तिवारी, निकहत जमाल, चंदनु तिवारी तथा मधु यादव ने किया।
