
गाजीपुर।रोटरी क्लब की ओर से सत्यदेव ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेस बोरसिया में निःशुल्क रोटरी दिव्यांगता सहायता शिविर का आयोजन किया गया है। जिले दिव्यांग जनों के लिए निःशुल्क उपयोगी उपकरण जिसमें कृत्रिम पैर ,कोहनी के नीचे कृत्रिम हाथ , कोहनी की बैसाखी, चलने वाली छड़ी, वाकर , रोलेटर, ब्लाइंड स्टिक, बच्चे और वयस्क के लिए व्हीलचेयर, सी पी व्हीलचेयर बच्चे और वयस्क के लिए, हाथ से चलने वाली तिपहिया साइकिल और श्रवण यंत्र इत्यादि सामानों का वितरण सत्यदेव ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेस बोरसिया परिसर पर किया जाएगा। यह योजना निःशुल्क है । ऐसे लोगों को जिन्हें इस तरह के कृत्रिम उपकरणों की आवश्यकता है उन्हें उपलब्ध कराने के लिए सत्यदेव कॉलेज के मोबाइल नंबर 7800550455 पर संपर्क करें तथा आवेदन फार्म सत्यदेव इंटरनेशनल स्कूल बोरसिया के कार्यालय से कार्य दिवसों में दोपहर एक बजे से तीन बजे के बीच प्राप्त करें । सामानों के वितरण की 21,22,23 मार्च को सुनिश्चित की गई है। रजिस्ट्रेशन के लिए निःशुल्क फार्म का वितरण सत्यदेव इंटरनेशनल स्कूल के कार्यालय से तीन मार्च से प्रारंभ होगा । रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने के लिए आधार कार्ड की छाया प्रति ,विकलांग प्रमाण पत्र की छाया प्रति एवं दो रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो अवश्य लाएं तथा फॉर्म भरकर विद्यालय के कार्यालय में जमा करें ।
