Wednesday, February 12, 2025

Top 5 This Week

spot_img

महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं की मददगार बनी सैदपुर पुलिस

सैदपुर गाजीपुर। कोतवाली पुलिस महाकुंभ जा रहे यात्रियों की मददगार बनी। महाकुंभ जा रही श्रद्धालुओं से भरी बस के खराब होने पर पुलिस ने श्रद्धालुओं के लिए जलपान के साथ ही रात में ठहरने की व्यवस्था की और दूसरे दिन सभी को सकुशल प्रयागराज के लिए रवाना किया।हुआ यूं कि बिहार के गोपालंज से श्रद्धालुओं को लेकर एक बस प्रयागराज महाकुंभ जा रही थी। इसी दौरान सैदपुर थाना क्षेत्र के पियरी बाजार के पास अचानक बस में तकनीकी खराबी आ गई। जिससे वह खड़ी हो गई। बस में 50 से अधिक श्रद्धालु सवार थे। स्नान के लिए संगम जा रहे थे।बस में खराबी होने और महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं के फंसने की जानकारी होते ही सैदपुर कोतवाली प्रभारी पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। बस चालक से जानकारी लेते हुए मैकेनिक को बुलाया। मैकेनिक ने बस को ठीक करने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। थाना प्रभारी ने श्रद्धालुओं के जलपान की व्यवस्था कराई। बस के ठीक न होने पर थाना प्रभारी ने पियरी ग्राम पंचायत भवन में श्रद्धालुओं के ठहरने एवं भोजन की व्यवस्था कराया । सुबह दूसरी बस की व्यवस्था कर सभी श्रद्धालुओं को सकुशल संगम स्नान के लिए रवाना किया गया। पुलिस के इस कार्य की स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं ने प्रशंसा की।

Popular Articles