Sunday, February 2, 2025

Top 5 This Week

spot_img

जनपद न्यायाधीश एकादश की विजेता टीम को जिला जज की पत्नी ने प्रदान किया ट्राफी

गाजीपुर। शहर के नेहरु स्टेडियम में यूनियन बैंक एवं न्यायपालिका गाजीपुर के बीच क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। न्यायपालिका की टीम के कप्तान जनपद न्यायाधीश धर्मेन्द्र कुमार पाण्डेय तथा यूनियन बैंक की टीम के कप्तान रीजनल हेड संजय कुमार सिन्हा थे। सबसे पहले बैंक की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जनपद न्यायाधीश एकादश की टीम ने शानदार गेंदबाजी करते हुए बैंक की टीम को 65 रनों पर ही समेट दिया। जनपद न्यायाधीश धर्मेन्द्र कुमार पाण्डेय एवं चन्दन द्वारा गेंदबाजी करते हुए दो-दो विकेट लिये। इसी प्रकार अमित यादव ने गेंदबाजी करते हुए विकेट लिये। लक्ष्य का पीछा करते हुए जनपद न्यायाधीश एकादश की टीम जब मैदान पर उतरी तो दो विकेट जल्दीचटक गये। जनपद न्यायाधीश एकादश की टीम के उपकप्तान प्रथम अपर जिला जज शक्ति सिंह एक छोर संभाले रहे तथा उन्होने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 35 रन बनाये। अन्त तकनॉटआउट रहे। उन्होने शानदार बल्लेबाजी करते हुए एक छक्का भी जड़ा।

जनपद न्यायाधीश एकादश की टीम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट से मैच जीत लिया। प्रथम अपर जिला जज शक्ति सिंह मैच के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज एवं मैन आफ द मैच चुने गये। इसी प्रकार यूनियन बैंक के संजय शर्मा को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज की ट्राफी प्रदान की गयी । विजेता टीम को जनपद न्यायाधीश की पत्नी ने ट्राफी प्रदान किया। जनपद न्याययाधीश एकादश की टीम में जिला जज धर्मेन्द्र पाण्डेय (कप्तान),प्रथम अपर जिला जज शक्ति सिंह (उपकप्तान), ऋषभ, अपर सिविल जज संदेश कुमार पासवान, अपर सिविल जज अमित यादव, अपर सिविल जज विवेक यादव, सूर्य प्रकाश सक्सेना, मदन यादव, इमरान, चन्दन व अमित यादव शामिल रहे। यूनियन बैंक की टीम में रीजनल मैनेजर संजय कुमार सिन्हा (कैप्टन), आशीष कुमार, राजदेव कुमार, रितेश कुमार, अमिताभ, मोहम्मद मोहसिन खान, राहुल कुमार सिंह, अनिल राजभर, विवेकानन्द,कुनाल किशोर, संजय शर्मा शामिल रहे।

Popular Articles