भीमापार गाजीपुर। सादात थाना के सैदपुर बहरियाबाद मार्ग पर प्यारेपुर साधु कुटी के पास रविवार की सुबह दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में दो युवकों की मौत हो गयी। जबकि दो बच्चे घायल हो गये। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। घटना की जानकारी मिलते ही दोनों के परिजन थाने पहुंच गये। जानकारी अनुसार आजमगढ़ के तरवा थाना के भगवानपुर खिलवां गांव निवासी श्यमलाल यादव का इकलौता पुत्र कुंदन यादव बाइक से आठ वर्षीय भांजा अस्मित और 12 वर्षीया भांजी मुस्कान को लेकर वाराणसी जा रहा था। इसी दौरान प्यारेपुर साधु कुटी के पास सादात थाना के बड़ागांव निवासी बाइक सवार अखिलेश यादव की बाइक से आमने-सामने टक्कर हो गई। इस टक्कर में दोनों बाइक सवार गंभीर रुप से घायल हो गए। घटना की सूचना पुलिस को मिलते ही मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष कौशलेंद्र प्रताप सिंह ने सभी को मिर्जापुर पीएचसी भेजा जहां चिकित्सकों ने कुंदन यादव को मृत घोषित कर दिया। जबकि अखिलेश यादव की वाराणसी में मौत हो गयी।घटना की सूचना मिलते ही माता उर्मिला यादव, पिता श्यामलाल यादव रोते बिलखते मिर्जापुर पीएचसी पहुंचे। कुंदन की शादी 22 जनवरी को आजमगढ़ के तरवां थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खजुरा, फ़ुलाइच बोंगरिया, मानपुर की मंजू यादव के साथ धूमधाम के साथ हुई थी। मंजू के हाथ की मेंहदी का रंग अभी छूटा भी नहीं था तभी उसका सुहाग उजड़ गया। इस संबंध में थानाध्यक्ष कौशलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि मृतक के चचेरे भाई विक्रम यादव ने मुकदमा दर्ज कराया है।