गाजीपुर। सनबीम स्कूल दिलदारनगर में कक्षा इंटर के विद्यार्थियों के लिए फेयरवेल का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सेवराई के एसडीएम. लोकेश कुमार तथा विद्यालय के चेयरमैन केपी. सिंह ने द्वीप प्रज्वलित करके किया। इस मौके पर 12वीं के विद्यार्थियों को शिक्षकों ने तिलक लगाकर स्वागत किया। प्रधानाचार्य दीपक कुमार साव समेत अन्य पदाधिकारियों ने विद्यार्थियों के साथ स्कूल की यादों को साझा करते हुए भावुक हो गये। सीनियर्स के सम्मान में कक्षा 11वीं के विद्यार्थियों ने नृत्य-संगीत की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में मेहजबीन बानो को मिस फेयरवेल और हरिओम उपध्याय को मिस्टर फेयरवेल का खिताब जीता। इसके अलावा जे.आर.डी. टाटा अवार्ड राघवेंद्र प्रताप सिंह, प्रशांत गुप्ता, रेजाल व अभिषेक वर्मा को प्रधानाचार्य ने दिया।
सनबीम आइडल अवार्ड आकाश गुप्ता को निदेशक नवीन कुमार सिंह व प्रवीण कुमार सिंह ने दिया । सनबीम दिलदारनगर गुडवील अवार्ड अनुष्का श्रीवास्तव को एसडीएम लोकेश कुमार ने दिया । एसडीएम लोकेश कुमार ने बच्चों से अपने जीवन का अनुभव तथा अपने यूपीपीएससी तक का सफर साझा किया। बच्चों को अपने जीवन में कभी निराश ना होकर निरंतर प्रयत्न की सलाह दी। निदेशक नवीन कुमार सिंह ने छात्रों को उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी । इस मौके पर विद्यालय के चेयरमैन केपी. सिंह, डिप्टी डायरेक्टर शोभा सिंह, सनबीम गाजीपुर की प्रधानाचार्य अर्चना कुमारी एवं समस्त कोआर्डीनेटर, विद्यालय के अध्यापकगण, कर्मचारीगण उपस्थित रहे।