Wednesday, April 23, 2025

Top 5 This Week

spot_img

एसडीएम ने मारा छापा, पकड़े गये दो जुआरी

जमानियां (गाजीपुर)। एसडीएम और सुहवल पुलिस ने ढढनी भानमल राय चंडी माता मंदिर के बगल में पोखरी के पास एक जुआ अड्डे पर छापा मार कर दो जुआरियों को गिरफ्तार किया है। उपजिलाधिकारी अभिषेक कुमार को किसी ने बताया कि ढ़ढ़नी भानमल राय स्थित चंडी माता मंदिर के बगल में पोखरी के पास जुआ का अड्डा चलता है जहां लाखों रुपये का जुआ खेला जाता है। इस सूचना पर एसडीएम अभिषेक कुमार राजस्व टीम एवं पुलिस टीम के साथ अड्डे में पहुंच गये। पुलिस को देखते ही जुआरी भागने लगे। पुलिस कर्मियों ने घेराबंदी करके दो जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया। पकडे गये दोनों जुआरी ग्राम ढढनी भानमल राय के निवासी बताये जाते हैं।

Popular Articles