Friday, September 20, 2024

Top 5 This Week

spot_img

एसपी ने परीक्षा केंद्रों का किया निरीक्षण

गाजीपुर। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन चुस्त दुरुस्त है। परीक्षा केंद्रों की व्यवस्था को देखने के लिए एसपी डा. ईरज राजा ने पुलिस अधिकारियों के साथ शहर के एमएएच इण्टर कालेज, डीएवी इण्टर कालेज, राजकीय सिटी इण्टर कालेज, राजकीय महिला पीजी कालेज, राजकीय बालिका इण्टर कालेज,आदर्श इण्टर कालेज महुवाबाग, लूदर्स कान्वेन्ट बालिका इंटर कालेज आदि परीक्षा केंद्रों का भ्रमण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बताया कि 23, 24, 25, 30 और 31अगस्त को 50 हजार अभ्यर्थी इस बार जनपद में पुलिस भर्ती की परीक्षा देंगे। कुल बारह परीक्षा केंद्रों पर पांच दिनों में दोनों पालियों में नकल विहीन परीक्षा होनी है ।पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस बार के सभी परीक्षा केंद्र जिला मुख्यालय के नजदीक हैं। अभ्यर्थियों को पहुंचने में कोई परेशानी नहीं होगी। उन्होंने बताया कि नकल विहीन परीक्षा के लिए हम सभी लोग दृढ़ संकल्पित हैं। सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। एसपी सिटी ज्ञानेंद्र प्रसाद के साथ सभी सीओ और अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात किया जा रहा है। अभ्यर्थियों को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो इसलिए स्टेशन, बस स्टैंड सहित हर चौराहों पर पुलिस बल तैनात रहेगा।

Popular Articles