Friday, January 24, 2025

Top 5 This Week

spot_img

तेज रफ्तार बस सूचक बोर्ड से टकराई, तीन घायल

सेवराई (गाजीपुर)। गहमर थाना क्षेत्र के भदौरा महावीर स्थान के पास गुरुवार की देर रात हाइवे पर तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर दूरी सूचक बोर्ड से टकरा गई। जिससे बस के परखच्चे उड़ गए। इस घटना में बस में सवार चालक सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सभी घायलों को निजी अस्पताल ले जाया गया। बताया जाता है कि गाजीपुर से सवारी बस बारा की ओर जा रही थी। भदौरा महावीर स्थान के पास अचानक बस का स्टेरिंग फेल हो गया। स्टेयरिंग फेल होते ही चालक घबरा गया और तेज रफ्तार बस सड़क किनारे लगे दूरी सूचक बोर्ड के खम्भे से टकरा गई। टक्कर इतना जबरदस्त था कि खंभा उखड़ कर दूर गिर गया और बस का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया । तेज आवाज सुनकर आस पास के लोग दौड़कर वहां पहुंच गये। बस के भीतर फंसे लोगों को किसी तरह बाहर निकाला। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी। हादसे में घायल गहमर गांव निवासी चालक ज्ञानेंद्र उपाध्याय (50) एवं बिरुउपुर निवासी राकेश कुमार (35) और बहुआरा गांव निवासी मो .अनीश घायल हो गए। सभी घायलों को एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया। इस संबंध में  कोतवाली पुलिस ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है मौके पर पहुंच कर आवश्यक कार्रवाई की जारी है

Popular Articles