Friday, January 24, 2025

Top 5 This Week

spot_img

साहब गलती हो गई माफ कर दिजिए

मोहम्मदाबाद (गाजीपुर)।  कोतवाली पुलिस और भांवरकोल पुलिस टीम ने बीस दिसंबर को जयनगर तिराहे के पास पुलिस मुठभेड़ में बाइक सवार पचीस हजार रुपये का इनामियां घायल हो गया। उसके कब्जे से एक तमंचा व दो कारतूस का खोखा बरामद हुआ। बताया जाता है कि भांवरकोल थानाध्यक्ष विवेक तिवारी पुलिस टीम के साथ माढूपुर में वाहन चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान तेज गति बाइक सवार एक युवक हेलमेट लगाकर आ रहा था। पुलिस ने उसे रोकना चाहा। बाइक सवार पुलिस के सामने से मोहम्मदाबाद की तरफ भागने लगा | इसके बाद थानाध्य्क्ष भांवरकोल ने सेट के माध्यम से मोहम्मदाबाद पुलिस को सूचना देते हुए बाइक सवार बदमाश का पीछा करने लगे। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक शैलेश कुमार मिश्रा पुलिस टीम के साथ जयनगर तिराहे के पास घेराबंदी कर बदमाश की तलाश करने लगे। पुलिस की घेराबंदी देख बदमाश बाइक सड़क पर छोड़कर झाड़ी में छिप गया। झाडी में छिपकर वह पुलिस पर गोली चलाने लगा। जिस पर पुलिस टीम भी आत्मरक्षा कार्रवाई में गोली चलायी। गोली बदमाश के बाये पैर में लगी। जिससे वह घायल हो गया। पुलिस उसे गिरफ्तार कर मोहम्मदाबाद स्वास्थ्य केंद्र पर भरती कराया। पूछताछ में उसने अपना नाम बीरपुर गांव निवासी महेश चौधरी बताया। उसने पुलिस को बताया कि वह भांवरकोल थाने का वांछित है। उसके ऊपर पचीस हजार रुपये का ईनाम भी है। इसलिए पुलिस को देखकर पकड़े जाने के भय से भाग रहा था। साहब गलती हो गई माफ कर दिजिए। गिरफ्तार बदमाश के ऊपर कई मुकदमें दर्ज है।

Popular Articles