Saturday, April 19, 2025

Top 5 This Week

spot_img

दाह संस्कार करने गया युवक गंगा में डूबा

नन्दगंज (गाजीपुर) । करंडा थाना क्षेत्र के चोचकपुर घाट पर गुरुवार को देर सायं दाहसंस्कार के बाद गंगा में नहाते समय एक युवक डूब गया। सूचना पर पहुची पुलिस ने मछुआरों की मदद से युवक की खोजबीन करने के बाद भी कहीं पता नहीं चला। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के श्रीगंज निवासी मनोज बिंद (34) गुरुवार को गांव में एक बृद्ध महिला बेइली देवी का निधन हो गया था।उसी के दाहसंस्कार में चोचकपुर घाट गया था। दाह संस्कार के बाद गंगा में मनोज नहाने लगा। नहाते समय वह गहरे पानी में समा गया। उसे डूबता देख आसपास के लोग गंगा में छलांग लगाकर बचाने का प्रयास किया लेकिन वह पानी मे डूब गया । युवक मजदूरी करता था । युवक के पिता गोधन बिंद ने गंगा में डूबने से मौत की तहरीर करंडा थाने में दी है।

Popular Articles