Sunday, April 20, 2025

Top 5 This Week

spot_img

केंद्रीय विद्यालय पहुंचे एमएलसी चंचल

गाजीपुर। केंद्रीय विद्यालय में 35वें राष्ट्रीय युवा संसद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि एमएलसी विशाल सिंह चंचल रहे। इस मौके पर विद्यालय के बच्चों ने अपने प्रतिभा का प्रदर्शन किया और युवा संसद में प्रतिभाग किया । मालूम हो कि पीएम केंद्रीय विद्यालय पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर चंदौली में कार्यक्रम आयोजित होना है। जिसमें प्रदेश भर के सभी केंद्रीय विद्यालय प्रतिभाग करेंगे ।कार्यक्रम का मुख्य शीर्षक युवा सांसद द्वारा संसद में होने वाली कार्यवाही को दर्शाना था। जिसमें संसद में होने वाले सदस्यों द्वारा कार्यवाही में होने प्रश्नोत्तर ,वाद प्रतिवाद कार्यक्रम को दर्शाया गया।प्रधानाध्यापिका ने एमएलसी विशाल सिंह चंचल को बताये कि 40 साल से अफीम फैक्ट्री के भूमि पर ही केंद्रीय विद्यालय संचालित हो रहा है। इसका कोई स्थायी भूमि नहीं होने के कारण बच्चों को बहुत दिक्कतें हो रही हैं। एमएलसी विशाल सिंह चंचल ने मुख्यमंत्री के समक्ष इस बात को रखने की संस्तुति प्रदान की । इस अवसर पर केंद्रीय विद्यालय की प्रधानाध्यापिका विनीता सिंह ,ब्लॉक प्रमुख राजन सिंह, डॉ प्रदीप पाठक ,अमित नागवंशी आदि उपस्थित रहे।

Popular Articles