Saturday, April 26, 2025

Top 5 This Week

spot_img

वेलफेयर मिशन ग्रीन वसुन्धरा के तहत पौधरोपण

गाजीपुर। वेलफेयर क्लब की ओर से वेलफेयर मिशन ग्रीन वसुन्धरा अंतर्गत स्व.शेषनाथ पांडेय की पुण्य स्मृति में इण्टर कालेज सिसौड़ा सौरम में किया गया । इसका शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमन्त राव तथा विशिष्ठ अतिथि प्रधानाचार्य इन्टर कालेज सिसौडा राम नारायण सिंह यादव ने किया। अध्यक्षता ग्राम प्रधान रूद्र प्रताप यादव ने किया। अध्यक्ष डा शरद कुमार वर्मा ने क्लब के सदस्यों तथा उपस्थित लोगों के साथ कालेज के मुनीन्द्र कुमार, आनन्द यादव, अमरजीत गुप्ता, चंद्र शेखर, सुषमा पांडेय, मनोज गुप्ता, पञ्चायत सहायक वन्दना यादव, ने पौधरोपण किया। सभी लोगों ने पर्यावरण को हरा भरा करने का सामूहिक संकल्प किया। बीएसए हेमन्त राव ने कहा कि इस साल पड़ रही गर्मी का तापमान तथा वर्तमान समय में पर्यावरण प्रदूषण समूचे विश्व की समस्या बन चुकी है। ऐसे में अधिक से अधिक पौधरोपण ही एकमात्र समाधान है। ग्लोबल वार्मिग, महामारी या वायरस से होने वाली बीमारिया या बारिश का समय से न होना निश्चित रूप से पर्यावरण के असंतुलन का दुष्परिणाम है । वेलफेयर क्लब पौध लगाने के साथ उसे बचाने का भी कार्य कर रहा है जो प्रशंसनीय है। अतिथियों का स्वागत संयुक्त सचिव सत्य प्रकाश तिवारी तथा क्लब उपाध्यक्ष धीरेंद्र त्रिपाठी ने किया। अतिथियो को क्लब के अध्यक्ष डा0 शरद वर्मा तथा जनपद गवर्नर पवन पांडेय ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया । इस अवसर पर मुकेश, कौसिल्या देवी, राज कुमार, दिनेश यादव, रमाकांत चौरसिया, अवनीश प्रजापति, संजय कुमार गौड़ सहित ग्रामीण नागरिक उपस्थित रह

Popular Articles