Thursday, September 19, 2024

Top 5 This Week

spot_img

DM ने किया बाढ प्रभावित क्षेत्रों निरीक्षण

गाजीपुर। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने बाढ प्रभावित क्षेत्रो एवं बनाये गये बाढ शरणालयो का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने करण्डा ब्लाक क्षेत्र में बनाये गये बाढ शरणालयो की निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने प्राथमिक विद्यालय दीनापुर ,राममूरत महिला महाविद्यालय बड़सरा, इण्टर कालेज गोशन्देपुर तथा इण्टर कालेज करण्डा का स्थलीय निरीक्षण कर बाढ शरणालयो की क्रियाशीलता की जानकारी ली। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि बाढ के दौरान सभी प्रभारी अधिकारी/कर्मचारी (लेखपाल, सचिव) अपने-अपने क्षेत्रो में घूमते रहे। बाढ शरणालयों में भोजन, पेजयल, विद्युत ,प्रकाश , दवाएं आदि के पर्याप्त व्यवस्था रहे। मेडिकल टीम एक्टिव मोड में रहें। सॉप, बिच्छु एवं अन्य विशैले जीव जन्तुओ के काटने पर उसके इलाज के लिए लगाये जाने वाले एन्टि स्नैक वेमन व अन्य मेडिसीन व पशुओ का दिये जाने वाले चारे पानी व दवाओं की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चत रहे। उन्होने कहा कि बाढ के पश्चात पानी जब घटता है तो जल जमाव व गन्दगी के कारण विभिन्न प्रकार की संक्रामक रोग पैदा करते है यह वही समय है जब आप लोग पूरे लगन के साथ अपने कार्य का निर्वहन कर गॉव मे साफ-सफाई रखेगे। जिसके लिए आपको जिला स्तर पर पुरस्कृत भी किया जायेगा। मौके पर मुख्य राजस्व अधिकारी आयुष योती, उप जिलाधिकारी सदर प्रखर उत्तम, तहसीलदार सदर , खण्ड विकास अधिकारी करण्डा, एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थि

Popular Articles