Saturday, November 23, 2024

Top 5 This Week

spot_img

कार्रवाई से मुहल्ले में मचा रहा हड़कंप

  • बिजली चोरी और बकाया को लेकर चलाया गया चेकिंग अभियान

गाजीपुर। विद्युत वितरण खण्ड द्वितीय के एसडीओ शहर सुधीर कुमार और विजिलेंस टीम के नेतृत्व में शहर के नुरुदीनपुरा,चंपियाबाग, विशेश्वरगंज,आमघाट, लालदारवाजा आदि मुहल्लों में बिजली चोरी रोकने के साथ ही साथ बकाया बिल का भुगतान को लेकर चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान में 15 लोगों के खिलाफ विद्युत चोरी और बकाया बिल पर मुकदमा दर्ज कराया गया। एसडीओ सुधीर कुमार ने बताया कि शहर के दर्जनों मुहल्लो में 15 लोगो का 138 बी में एफआईआर किया गया है। जिन लोगो का एक हफ्ते पहले बकाए पर लाइट पोल से खोली गई थी जो बिना बकाया बिल जमा किए बगैर अवैध तरीके से विद्युत उपभोग कर रहे थे एवं 17 लोगो का बकाए पर पोल से केबिल खोली गई। उन्होने बताया कि नौ उपभोक्ताओं का स्टोर रीडिंग चार्ज करके बिल बनाया गया तथा 28 लोगो का मौके पर लोड बढ़ाया गया। एसडीओ ने कहा कि उस क्षेत्र के संबंधित संविदा कर्मियों के उपर भी एफआईआर दर्ज कराया जायेगा जो भी बकायेदारों का बिना पैसा जमा कराए केबल पोल से जोड़ते हुए पाया जायेगा । चेकिंग के दौरान नगर क्षेत्र में अफरा तफरी का माहौल रहा लोग अपनी दुकान की शटर बंद करके भागने लगे। चेकिंग में अवर अभियंता प्रमोद यादव, बिजीलेंस जेई आरके पटेल, इंस्पेक्टर बृजेश सिंह यादव सहित समस्त पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

Popular Articles