Thursday, September 19, 2024

Top 5 This Week

spot_img

स्वास्थ्य विभाग को मिले दस सहायक शोध अधिकारी

गाजीपुर।उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा चयनित शोध अधिकारी का नियुक्ति पत्र मिशन रोजगार के तहत मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के सभागार में मंगलवार को नगर पालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल ने 12 सहायक शोध अधिकारियों को सौपा गया। उन्होने नियुक्ति पत्र पाने वाले अधिकारियों को बधाई दीं। सरिता अग्रवाल ने बताया कि पूरे प्रदेश में 1036 शोध अधिकारियों को सभी जनपद मुख्यालयों पर नियुक्ति पत्र का वितरण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यह पद पिछले कई सालों से खाली पड़ा हुआ था। जिसके कारण विभाग का डाटा एंट्री संविदा कर्मचारी या फिर आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के भरोसे पूरा किया जाता था। बावजूद उसके कुछ ना कुछ खामी रह जाती थी ।इनकी नियुक्ति हो जाने से अब डाटा एंट्री में सुधार आएगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ देश दीपक पाल ने बताया कि नियुक्ति पत्र प्राप्त किए हुए सभी सहायक शोध अधिकारी जनपद के विभिन्न ब्लाकों पर नियुक्त किए जाएंगे।  उनकी नियुक्ति उनके ही ब्लॉकों में होगी ताकि उन्हें कार्य करने में सहूलियत मिल सके। उन्होंने बताया कि इन लोगों की नियुक्ति नहीं होने से हमारे जितने भी डाटा विभाग को या शासन को भेजा जाता था। उसमें गड़बड़ी हो जाया करती थी जिन्हें बार-बार सुधार करना पड़ता था। लेकिन अब उम्मीद है कि इस तरह की गलती नहीं होगी। कार्यक्रम में एसीएमओ डॉ रामकुमार ,डॉ मनोज कुमार सिंह, राघवेंद्र सिंह , मिथिलेश सिंह सहित तमाम अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

Popular Articles