गाजीपुर। पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय हाकी टीम के खिलाड़ी ललीत कुमार उपाध्याय एवं राजकुमार पाल का सम्मान समारोह कार्यक्रम मेघबरन सिंह स्टेडियम करमपुर सैदपुर 17 जुलाई को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संभावित आगमन को देखते हुए डीआईजी डा0 ओम प्रकाश सिंह, जिलाधिकारी आर्यका अखौरी एवं पुलिस अधीक्षक डा0 ईरज राजा ने कार्यक्रम स्थल एवं हैलीपैड का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने मंच की व्यवस्था के साथ ही लोगों के बैठने, सीएम के आने-जाने के रास्ते, पार्किंग की व्यवस्था, बारिश के बचाव के इंतजाम आदि के संबंध में जानकारी ली।
डीआईजी ने संबंधितों से कहा कि सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चुस्त-दुरुस्त होनी चाहिए। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री आगमन हो रहा है, ऐसे में यह संभव है कि भीड़ अधिक होगी। इसको ध्यान में रखते हुए सुरक्षा का मुकम्मल इंतजाम किया जाए। पुलिस अधीक्षक पुलिस अधीक्षक डा.ईरज राजा ने डीआईजी को सुरक्षा व्यवस्था के संबंध जानकारी दी। इस मौके पर विधान परिषद सदस्य विशाल सिंह चंचल, मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य, अपर जिलाधिकारी वि0रा0 दिनेश कुमार, उप जिलाधिकारी सैदपुर, जिला पंचायत राज अधिकारी अंशुल मौर्य, जिला सूचना अधिकारी राकेश कुमार, पूर्व सांसद राधेमोहन सिंह एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।