नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुखों ने ली पद एवं गोपनीयता की शपथ

 नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुखों ने ली पद एवं गोपनीयता की शपथ

—जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में संपन्न हुआ शपथ ग्रहण समारोह

गाजीपुर। सदर ब्लाक सहित जिले के अन्य सभी ब्लाक मुख्यालयों पर मंगलवार को शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। इस मौके पर सदर ब्लाक प्रमुख ममता यादव सहित अन्य ब्लाकों के नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुखों को पद एवं गोपनीयत की शपथ दिलाई गई। इसके बाद ब्लाक प्रमुख ने बीडीसी सदस्यों को सत्यनिष्ठ एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण कार्यक्रम को लेकर नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुखों के साथ ही बीडीसी सदस्यों में उत्साह रहा।

भांवरकोल विकास खंड परिसर में आयोजित कार्यक्रम में उप निदेशक कृषि यतींद्र सिंह ने नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख श्रद्धा राय को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इसके बाद ब्लाक प्रमुख ने समस्त निर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्यों को सत्यनिष्ठ एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस मौके पर मुख्य अतिथि विधायक अलका राय ने कहा कि मुहम्मदाबाद की जनता विधानसभा के तीनो ब्लाक में भाजपा के ब्लाक प्रमुख प्रत्याशियों को विजयी बनाकर एक इतिहास रचा है। इसके लिए मै यहां की जनता की आभारी हूं और यह विश्वास दिलाती हूं कि यहां की जनता का इसी तरह आशीर्वाद और सहयोग मिलता रहा तो मुहम्मदाबाद का सम्मान गिरने नहीं दूंगी। कार्यक्रम में पूर्व जिलाध्यक्ष विजय शंकर राय, माधुरी कुंवर, विरेंद्र राय, विनोद राय, पियूष राय, रविकांत, दिनेश वर्मा, ओमप्रकाश उपाध्याय, प्रमोद राय, पूर्व प्रमुख बच्चन राय, बक्सर प्रमुख सुनीता राय, बीडीओ धर्मेन्द्र कुमार मौर्य, हरिशंकर प्रधान, रविंद्र नाथ राय, सतीश राय, रजनीकांत राय, प्रमोद राय,दुर्गा राय, अनिल राय, मनोज राय, रविकांत उपाध्याय आदि मौजूद रहे।

बिरनो ब्लाक परिसर में आयोजित कार्यक्रम में सदर एसडीएम अनिरुद्ध सिंह ने नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख राजन सिंह सहित क्षेत्र पंचायत सदस्यों पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस मौके पर मुख्य अतिथि एमएलसी विशाल सिंह चंचल ने कहा कि जिला पंचायत और प्रदेश सरकार से ब्लाक के विकास के लिए अधिक से अधिक धन बिरनो को उपलब्ध कराया जाएगा। बिरनो विकास खंड में पूर्व की सरकारों में केवल धन का दुरुपयोग किया गया है। विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह ने कहा कि ब्लाक प्रमुख राजन सिंह के नेतृत्व में बिरनो ब्लाक का सम्पूर्ण विकास होगा। बिरनो के विकास के लिए जिला पंचायत से भी धन आवंटित की जाएगी। इस अवसर पर भाजपा के जंगीपुर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी रमेश सिंह पप्पू, बीडीओ नीरज श्रीवास्तव, सुभाष राम, अभिमन्यु सिंह, रमाशंकर राजभर, सुभाष गुप्ता, सुरेश सिंह, केशव सिंह, रमेश सिंह पप्पू आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता शिवजी सिंह एवं संचालन आकाश राजभर ने किया।

मुहम्मदाबाद विकास खंड परिसर में आयोजित कार्यक्रम में उपजिलाधिकारी ने नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख अवधेश राय को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाया इसके बाद ब्लाक प्रमुख अवधेश राय ने समस्त निर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्यों को शपथ ग्रहण कराया। इस मौके पर मुख्य अतिथि विधायक अलका राय, पूर्व सांसद जगदीश कुशवाहा, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष विजय शंकर राय, खंड विकास अधिकारी सुशील सिंह, रजनीकांत राय, डीसीएफ के चेयरमैन विजय शंकर राय, विरेंद्र प्रधान, विरेंद्र राय, रमाशंकर प्रधान, पियूष राय, दया यादव, दिनेश अग्रवाल, रविकांत राय, दिनेश वर्मा, ओमप्रकाश उपाध्याय, प्रमोद राय, श्रवण यादव, पूर्व प्रमुख चंदा यादव आदि उपस्थित रहे। अंत ब्लाक प्रमुख अवधेश राय ने सभी के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि यहां के सम्मानित क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने जिस आशा और विश्वास के साथ दूसरी मुझे बार यह जिम्मेदारी सौंपी है, उस पर मैं खरा उतरने का हर सम्भव प्रयास करूंगा।

सादात ब्लाक मुख्यालय पर डीडीओ भूषण कुमार ने नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख केवली देवी और क्षेत्र पंचायत सदस्यों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाया। समारोह के मुख्य अतिथि एमएलसी विशाल सिंह चंचल ने ब्लाक के प्रति अपने लगाव को बयां करते हुए क्षेत्र के विकास में हर संभव मदद देने का भरोसा दिया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष बृजेन्द्र राय, पूर्व प्रमुख धर्मदेव यादव, कमलेश सिंह हकाडू सहित समस्त बीडीसी सदस्य व प्रधान आदि उपस्थित रहे। अध्यक्षता प्रधान संघ के अध्यक्ष राम समुझ यादव और संचालन पूर्व प्रमुख प्रतिनिधि संतोष यादव ने किया। इसके साथ ही करंडा ब्लाक प्रमुख आशीष यादव, देवकली माधुरी यादव सहित अन्य नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुखों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली।

You cannot copy content of this page