गाजीपुर। 14 अगस्त 1947 को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के अवसर पर जिला सूचना कार्यायल द्वारा रायफल क्लब में प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर लगायी गयी प्रदर्शनी का अवलोकन किया । दयाशंकर सिंह ने कहा कि अपनी प्रिय मातृभूमि के उन बेटे एवं बेटियों को नमन करते है, जिनको भारत विभाजन के दौरान अपने प्राण न्यौछावर करने पड़े थे। ऐसे लोगो की याद में तथा भारत की वर्तमान और भावी पीढियों को विभाजन के दौरान लोगों द्वारा सही गयी यातना एवं वेदना का स्मरण दिलाने के लिए 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के रूप में घोषित करने का निर्णय लिया गया है। भारत के लाखों लोगो ने बलिदान देकर आजादी प्राप्त की थी। ऐसे समय पर देश का दो टुकड़ो में बंट जाने का दर्द आज भी लाखों परिवारों में एक गहरे जख्म की तरह घर कर गया है। विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस हमें न सिर्फ भेद-भाव, वैमनस्य एवं दुर्भावना को खत्म करने की याद दिलायेगा, बल्कि इससे एकता, सामाजिक सद्भाव और मानव सशक्तिकरण की प्रेरणा मिलेगी। मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि 2014 से पहले की सरकारों में भारत-पाकिस्तान झगड़े के समय वार्ता होती थी। लेकिन आज उल्टा है एक गोली के जवाब में 10 गोलियां चलाई जा रही है ,क्योंकि यह राष्ट्रवादी सरकार है। जिन लोगों ने हमारे ऊपर अत्याचार किया पूर्व की सरकारों मे उनकी ही प्रशंसा होती रही । आज हमारे संकल्प का दिन है। हम ऐसे राष्ट्रभक्त तैयार करेंगे जो देश की एकता अखंडता को बनाए रखने के लिए काम करेंगे। आजादी के महत्व और आजादी के लिए दिए गए बलिदान और संघर्षों को आने वाली पीढ़ियां को बताना होगा। उन्होंने कहा कि आज हम सभी के सपने भारतीय जनता पार्टी की सरकार द्वारा नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में साकार हो रहा है। उन्होंने कहा कि तुष्टिकरण का प्रभाव यह रहा है कि आज कश्मीर से पालायित हिंदू वहां स्थापित नहीं हो पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद की जनगणना में लगातार हिंदू अल्पसंख्यक और अल्पसंख्यक बहुसंख्यक होते जा रहे हैं। हमारी जनसंख्या कम होती जा रही है। उनकी संख्या बढ़ती जा रही है। उन्होंने कहा कि आज बंग्लादेश में उस विभिषिका को दोहराया जा रहा है। इस अवसर पर बभाजपा जिलाध्यक्ष सुनील सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष भानू प्रताप सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल, कृष्ण बिहारी, किरन सिंह मीडिया प्रभारी भाजपा शशिकान्त सिंह, बृजेन्द्र राय,पूर्व विधायक शिवपूजन राम,कालीचरण राजभर, रामनरेश कुशवाहा, रामराज बनवासी, राजेश राजभर, साधना राय, शैलेश कुमार राम, प्रवीण सिंह,अवधेश राजभर के साथ पार्टी के अन्य पदाधिकारी एवं सूचना विभाग के धनन्जय कुमार, आमिर अंसारी, संदीप सरोज, रामदुलार यादव, विनोद कुमार उपस्थित रहे।